ख़ास होगा इस बार महू में आंबेडकर जयंती समारोह


इस बार एक दिन पहले निकाली जाएगी गौरव यात्रा


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
आंबेडकर जन्मस्थली स्मारक, महू


इंदौर। डॉ. बीआर आंबेडकर की जन्मभूमि महू में आंबेडकर जयंती की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बार आंबेडकर जयंती कुछ नए तरीके से मनाई जा रही है। इससे पहले हर साल 14 अप्रैल को विशाल कलश यात्रा निकाली जाती थी लेकिन इस साल अंबेडकर जयंती के पूर्व यानी 13 अप्रैल को राष्ट्रीय गौरव यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सौ घोड़ों पर बालिकाएं सवार होंगी साथ ही महार रेजीमेंट के पूर्व सैनिक व अधिकारी भी वर्दी में शामिल होंगे।

 

महू में आंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। आंबेडकर स्मारक समिति के राजेश वानखेड़े ने बताया कि समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय गौरव यात्रा के नाम से यह यात्रा 13 अप्रैल को निकाली जाएगी जिसमें सौ घोड़ों पर सवार होकर छोटी बालिकाएं शहर मे भ्रमण करेंगी। उनके साथ घोड़े हाथी भी शामिल होंगे ।

वानखेड़े ने बताया कि राष्ट्रीय गौरव यात्रा में पहली बार महार रेजीमेंट काम कर चुके अधिकारी और सैनिक अपनी वर्दी में शामिल होंगे जो इस राष्ट्रीय यात्रा का आकर्षण का केंद्र होंगे। राजेश वानखेडे ने बताया कि एक दिन पूर्व राष्ट्रीय गौरव यात्रा निकालने का मुख्य कारण यह है कि 14 अप्रैल को हजारों की संख्या में आने वाले अनुयायियों का समिति के सदस्य पूरा स्वागत सत्कार नहीं कर पाते हैं क्योंकि सभी यात्रा में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में अब यात्रा एक दिन पूर्व निकाली जाएगी। यात्रा में गायक गायिकाएं अपने आर्केस्ट्रा के साथ रास्ते भर भीम गीतों की प्रस्तुति देंगे।

इसके अलावा 12 अप्रैल को धम्म देशना कार्यक्रम होगा जबकि 14 अप्रैल को हजारों की संख्या में अनुयाई दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस उत्सव के लिए विशेष तैयारी की जा रही है राज्य शासन द्वारा अनुयायियों के लिए भोजन पानी व ठहरने ने की व्यवस्था की जाएगी।



Related






ताज़ा खबरें