पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के मामले का अब ऑटो चालकों ने शुरू किया विरोध


वीडियो वायरल हो जाने के बाद से ही पुलिस की इस तरह से कार्रवाई का सोशल मीडिया पर तेजी से विरोध शुरू हो गया था। उसके बाद अब इसका विरोध इंदौर की सड़कों पर चल रहे ऑटो रिक्शा के पीछे भी देखने को मिल रहा है।


vinay-yadav विनय यादव
इन्दौर Published On :
indore-auto-protest

इंदौर। इंदौर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को मास्क ना पहनने पर परदेशीपुरा चौराहे पर मारपीट करते दिखाया गया है।

वीडियो वायरल हो जाने के बाद से ही पुलिस की इस तरह से कार्रवाई का सोशल मीडिया पर तेजी से विरोध शुरू हो गया था। उसके बाद अब इसका विरोध इंदौर की सड़कों पर चल रहे ऑटो रिक्शा के पीछे भी देखने को मिल रहा है।

ऑटो के पीछे लिखा हुआ है कि “दादा साहब आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं” व इसके साथ ही लिखा हुआ है कि “परदेशीपुरा क्षेत्र में ऑटो चालक के साथ जो घटना घटी है उसका हम विरोध करते हैं”।

यह पोस्टर जय श्री महाकाल ऑटो चालक सामाजिक कल्याण समिति इंदौर द्वारा लगाए गए हैं। घटना में वीडियो वायरल होने के बाद ही दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

वहीं पुलिस ने भी अपनी सफाई देते हुए, जिसके साथ मारपीट की गई थी, उसका 2018 का वीडियो जारी किया गया जिसमें वह चाकू के साथ नजर आ रहा है।



Related