कोरोना इफेक्टः टल गई पीएससी, स्कूल-कॉलेज प्रभावित अब रेडियो और दूरदर्शन से देंगे शिक्षा


इसके अलावा राज्य शासन ने स्कूलों-कॉलेजों को लेकर भी नए निर्देश जारी किये हैं। जिनके मुताबिक इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन में 15 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गए हैं।


आदित्य सिंह आदित्य सिंह
इन्दौर Published On :
corona virus

इंदौर। कोरोना का असर अब और भी गंभीर होता जा रहा है। इसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज तो बंद किये ही जा रहे हैं सात ही परीक्षाएं भी आगे बढ़ाई जा रहीं हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी राज्य सिविल सेवा और वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है।

 

आयोग के इस कदम से विधार्थियों को ख़ासी राहत मिली हैं। वे इसके लिए काफी दिनों से मांग कर रहे थे। इस परीक्षा में 3.44 लाख विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस परीक्षा की तैयारियां भी पूरी कर दी गई हैं। इसके लिए 800 केंद्र घोषित कर दिये गए हैं। बुधवार को ही एक विद्यार्थी की कोरोना के चलते मौत की ख़बर भी आई जिसके बाद यह मांग और तेज़ हो गई थी।

हालांकि आयोग ने तारीख़ बढ़ाने की तैयारी एक-दो दिन पहले से ही शुरु कर दी थी।  उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पीएससी मेन्स की परीक्षा में कुछ परीक्षार्थियों को पीपीई किट पहनकर पेपर देना पड़ा था। उस दौरान भी परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके पहले व्यापम ने आरक्षकों की परीक्षा भी रद्द कर दी थी।

इसके अलावा राज्य शासन ने स्कूलों-कॉलेजों को लेकर भी नए निर्देश जारी किये हैं। जिनके मुताबिक इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन में 15 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गए हैं।

वहीं 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अप्रैल में रेडियो स्कूल जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों से दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

बताया जाता है कि यह कदम विद्यार्थियों के पास मोबाइल और इंटरनेट की अनुप्लब्धता को लेकर उठाया गया है हालांकि इससे पढ़ाई पर क्या असर होगा यह कहना फिलहाल जल्दबाज़ी ही होगी।

 

 



Related