कोरोना कालः इंदौर में बनाए गए पंद्रह माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन, सात दिन होगी पूरी निगरानी


इन इलाकों की ज़िम्मेदारी अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्ट-एसडीएम और सीएसपी तथा नगर निगम के अधिकारियों की दी गई है। इन इलाकों में लगातार निगरानी की जाएगी


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब संक्रमितों के इलाकों की घेराबंदी भी हो गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बारे में आदेश जारी किया है। उन्होंने उन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने ऐसे 15 शहरी क्षेत्र के इलाके अभी चिन्हित किए गए हैं। इसकी समयावधि सात दिनों की रहेगी और सीमित आवाजाही के साथ आवश्यक सेवाएं नागरिकों को मिलती रहेंगी। इस दौरान घर-घर सर्वे और सैंपलिंग भी की जाएगी।

इन इलाकों की ज़िम्मेदारी अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्ट-एसडीएम और सीएसपी तथा नगर निगम के अधिकारियों की दी गई है। इन इलाकों में लगातार निगरानी की जाएगी और यहां का आवागमन सीमित रहेगी। इन इलाकों में सैनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान संक्रमित पाए गए लोगों के परिजनों को क्वारंटाइन किया जाएगा। यह क्वारंटाइन अवधि सात दिनों की होगी।

2
4.



Related