भाजपा नेता व पार्टी सरकार नहीं चलाती बल्कि व्यवसाय करती है- दिग्विजय सिंह


दिग्विजय सिंह ने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो पूरे तरीके से इनके कहने पर काम करते हैं और 15 सालों के राज में कई अधिकारियों के संबंध स्थापित हो चुके थे क्योंकि भाजपा के नेता और भाजपा सरकार नहीं चलाती व्यवसाय करती है। 


DeshGaon
इन्दौर Published On :
digvijay-singh-indore

इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान मे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार रात इंदौर पहुंचे। कुछ कार्यक्रमो में शिरकत करने आये दिग्विजय सिंह ने रविवार को इंदौर में मीडिया से भी चर्चा की।

इंदौर रेसीडेंसी में चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार है और कांग्रेस अपनी रणनीति के अनुसार चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अच्छे नतीजे आएंगे क्योंकि जिस प्रकार से पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस के भाव बढे हैं और किसान आंदोलन चल रहा है इन सबका असर निश्चित तौर पर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव में हर पॉलिटिकल पार्टी सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ती है और उसमें कांग्रेस भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट मिलकर चुनाव लड़ रहे है अब देखिये क्या होता है?

उन्होंने शुभेन्दु अधिकारी के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान नहीं होता तो बंगाल, बांग्लादेश होता। इस सवाल पर दिग्गी ने कहा कि आज से तीन महीने पहले कहां थे शुभेन्दु अधिकारी। फिल्मों सितारों के राजनीति में आने और मिथुन चक्रवर्ती के सवाल पर दिग्गी ने कहा कि वो आये और गए की राजनीति होती है।

इधर, एक दिन पहले ही इंदौर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा केरल और पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने को लेकर कहा गया था कि बीजेपी को जो भी करना होगा वो करेगी जिस तरह से एमपी में किया। इस सवाल के जबाव दिग्विजय ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो किया गया वो केवल बीजेपी को अपने आपको बचाना था क्योंकि शिवराज सिंह चौहान कह चुके थे यदि हम सरकार नहीं गिराते तो हम बरबाद हो जाते।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बरबाद हो जाने का मतलब क्या है कि सारे भ्रष्टाचार की परतें खुल जाती और वे जनता की अदालत में सामने खड़े हो जाते।
कांग्रेस ने व्यापम पर गंभीरता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी, हमने ई-टेंडरिंग पर जांच चालू कर दी थी, सिंहस्थ घोटाले की जांच शुरू कर दी थी और रेत खदानों का इन लोगो ने विशेषकर शिवराज सिंह जी के परिवार ने जो किया था उसकी परते खुलने वाली थी। इसलिए बरबादी से बचने के लिए उन्होंने खरीद फरोख्त किया था, ये अपने आप में स्पष्ट है।

उन्होंने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो पूरे तरीके से इनके कहने पर काम करते हैं और 15 सालों के राज में कई अधिकारियों के संबंध स्थापित हो चुके थे क्योंकि भाजपा के नेता और भाजपा सरकार नहीं चलाती व्यवसाय करती है। उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और बीजेपी के नेता हर निर्णय में कमीशन तय करते हैं और ये ही उनकी काम करने की शैली है।

दिग्विजय सिंह ने इंदौर में कहा कि भाजपा, आरएसएस और हिन्दू महासभा की सोच इस देश के संस्कार और संस्कृति के विपरीत है और नफरत और हिंसा की राजनीति करते हैं जबकि इस देश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है।

ग्वालियर से बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में दोबारा शामिल होने पर कहा कि वो पहले कांग्रेस में ही था और टिकट नहीं मिलने पर चला गया था, लेकिन इस दौरान उसने जो गोडसे के प्रति जो भावनाएं व्यक्त की उस पर हमें जरूर एतराज है।

प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ जी के नेतृत्व में तैयार है और इंदौर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने तैयारी शुरू कर दी है और मुझे पूरा विश्वास है कि इंदौर नगर निगम पर इस बार कांग्रेस का झंडा फहरायेगा।



Related