
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के गांधीनगर चौराहा पर आयोजित एक जनकल्याण अभियान सम्मेलन में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महू में कांग्रेस द्वारा आयोजित “जय भीम, जय बापू और संविधान रैली” को लेकर कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर के योगदान की अनदेखी की है। मुख्यमंत्री ने कहा, “बाबा साहब की जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष या राहुल गांधी कभी महू नहीं आए। अब जब चुनाव नज़दीक हैं, तो ये लोग जनता की आंखों में धूल झोंकने आ गए हैं।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों को पादुका पहनाकर उनका सम्मान किया और समाज के लिए उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार का दायित्व है कि हर वर्ग को उसका सम्मान दिया जाए।
कांग्रेस पर ऐतिहासिक अन्याय का आरोप
मुख्यमंत्री यादव ने कांग्रेस पर बाबा साहब अंबेडकर के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने दो बार अंबेडकर को चुनाव हराने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा, “नेहरू जी ने अंबेडकर को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी और जिन्होंने बाबा साहब को हराया, उन्हें पद्म विभूषण दिलवा दिया। कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी उचित सम्मान नहीं दिया।”
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जब नेहरू और इंदिरा गांधी खुद को भारत रत्न दे सकते थे, तो उन्होंने बाबा साहब के योगदान को क्यों भुला दिया। उन्होंने कहा, “जब भाजपा ने वी.पी. सिंह की सरकार को समर्थन दिया, तभी बाबा साहब को भारत रत्न दिलवाया गया।”
जनकल्याण पर चर्चा और भीड़ का उत्साह
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा, “हम धार्मिक शहरों से शराब की दुकानों को हटाकर दूध की दुकानें बढ़ा रहे हैं। हमारा उद्देश्य बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाना है।”
कार्यक्रम में शामिल भारी भीड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसा लग रहा है जैसे मालवा में कुंभ का मेला लग गया हो।”
कांग्रेस की “झूठ की फैक्ट्री” पर हमला
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहब के नाम पर सिर्फ राजनीति की है। महू में बाबा साहब का राष्ट्रीय स्मारक क्यों नहीं बनाया गया, इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए।”
आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहब के सम्मान में पंच तीर्थ बनाए हैं और सागर में संत रविदास के मंदिर का निर्माण किया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब जब जनता उन्हें नकार रही है, तो वे “संविधान बचाने” का नाटक कर रहे हैं।
कांग्रेस पर “संविधान के अपमान” का आरोप
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए कभी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने गरीब, किसान, महिला और युवा को सिर्फ वोट बैंक समझा, लेकिन उनके विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। भाजपा ने बाबा साहब के पंच तीर्थ बनाए और उनका वास्तविक सम्मान किया।”
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “राहुल गांधी बाबा साहब की जन्मभूमि पर अपने राजनीतिक परिवर्तन के लिए आए हैं। कांग्रेस ने बार-बार बाबा साहब का अपमान किया है और संविधान में अनुच्छेद 370 जैसे प्रावधान जोड़कर लोकतंत्र की हत्या की है।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने सरकार की योजनाओं और जनकल्याण अभियान की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।