अंग्रेजी शराब की दुकान और पटवारी के घर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर


शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया। चोरों ने पहली चोरी कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ पटवारी के घर पर की तो वहीं इसी थाना क्षेत्र में स्थित एक वाइन शॉप के गल्ले पर भी हाथ साफ किया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-liquor-shop-theft

इंदौर। इंदौर में चोरी की बढ़ती वारदातें और चोरों का बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देना पुलिस के लिये चुनौती बनता जा रहा है। ताजा वारदात इंदौर के एक ही थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई है जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया। चोरों ने पहली चोरी कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ पटवारी के घर पर की तो वहीं इसी थाना क्षेत्र में स्थित एक वाइन शॉप के गल्ले पर भी हाथ साफ किया।

चोरों की ये सारी करतूतें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लसूड़िया पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

चोरी की पहली घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया की है जहां अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्स मैनेजर गणेश चंदेल ने शिकायत दर्ज कराई कि वो मंगलवार की रात दुकान बंद कर गए थे और सुबह जब दुकान खोली तब चोरी का पता चला।

चोर ने गल्ले में रखे हुए 38 हजार रुपये चुरा लिये थे, जिसकी तस्दीक सीसीटीवी फुटेज से भी हुई है।

चोरी की दूसरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के ही सत्य सांई नगर की है जहां कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ पटवारी योगेश भार्गव के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए 15 हजार के सोने के आभूषण और 80 हजार का सामान चुरा लिया।

इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। पटवारी योगेश भार्गव ने बताया कि घटना देर रात की है और चोरों ने आभूषण सहित अन्य सामान को चुरा लिया।

फिलहाल, लसूड़िया पुलिस ने दोनों वारदातों के बाद प्रकरण दर्ज चोरों की तलाश शुरू कर दी है।



Related