पंचायत चुनावः देर शाम तक जारी रहा मतदान, विवाद के डर से स्ट्रांग रूम पहुंचाई गई इन पंचायतों की मत पेटियां


– कई पंचायत क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही रही बड़ी भीड़।
– ज्यादातर पर नहीं दिखीं व्हील चेयर।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शनिवार को देर शाम तक जारी है। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में मतदान को खासा उत्साह रहा। मतदाताओं की संख्या दोपहर बाद अचानक बढ़ी जिसे देखते हुए प्रशासन को अतिरिक्त इंतजाम करना पड़े।

शाम 6:30 बजे तक महू तहसील के करीब 70 स्थानों पर मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही थी। इस बीच बहुत सी जगह मतगणना भी शुरू हो चुकी थी।

दरअसल दोपहर 3:00 बजे के बाद भी मतदाताओं की कतारों को देखते हुए कतार में खड़े लोगों को मदद पत्र के आधार पर टोकन वितरित कर दिए गए जिसके बाद मतदान देर शाम तक जारी रहा।

छोटी पंचायतें, जहां पर मतदाताओं की संख्या काफी कम थी वहां तत्काल मतगणना भी शुरू कर दी गई। इनमें से कुछ के परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं।

आदिवासी क्षेत्र की मेण पंचायत इस बार चर्चा का विषय बनी रही। यहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी बैकुंठ पटेल पर एफ आई आर की गई थी जिसके बाद से ही वह फरार थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल शनिवार को मतदान के दिन भी यहां मौजूद रहा। मतदान केंद्रों के आसपास पुलिस के वाहन घूमते नजर आए।

हालांकि शाम तक यहां एक और विवाद हो गया। यहां मतदान कर्मी के द्वारा अधिक भीड़ होने की बात कही गई जिसके बाद प्रशासन द्वारा आदेश दिए जाने पर पुलिसकर्मियों ने मत पेटी ले जाने की कोशिश की लेकिन प्रत्याशी के किसी भी साथी को साथ नहीं आने के लिए कहा जिस पर विवाद हो गया। हालांकि यह मामला कुछ देर बाद ठंडा भी हो गया।

एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि  पीठासीन अधिकारी के मुताबिक मतदान पूरा हो चुका था लेकिन इसके बाद यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जिस कारण विवाद होने की आशंका बनी हुई थी। जिसके चलते मतपेटियां उठाकर भेरूलाल पाटीदार कॉलेज के परिसर में बने स्ट्रांग रूम में ले जाई गईं। चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब यहां की मतगणना 28 जून को होगी।

महू तहसील में यहां 76 पंचायतों पर मतदान हुआ। यहां इंदौर महू रोड पर सांतेर, हरनियाखेड़ी, पिगडंबर जैसी पंचायतों में वोटरों का उत्साह देखने लायक रहा। यहां कई जगह मतदाताओं की संख्या इतनी अधिक थी कि सड़कें जाम होने लगीं। वहीं गवली पलासिया, भगोरा, कोदरिया, डोंगरगांव आदि कई पंचायतों में मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दीं।

 

महू में दोपहर तीन बजे तक यहां करीब 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले ग्यारह बजे तक 31 प्रतिशत और नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

            भगोरा में मतदान के बाद पिता पुत्री

कई मतदान केंद्रों पर काफी आधुनिक जीवन जीने वाले नौजवान भी नज़र आए। ये सभी इंदौर औ दूसरे शहरों में रहकर पढ़ाई या कामकाज करते हैं और गांव में केवल वोट डालने के लिए पहुंचे थे।

महू जनपद क्षेत्र में सुबह सात बजे ही मतदान शुरु हो गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र के नजदीक वाले मतदान केंद्रों पर अच्छी भीड़ देखी गई। इनमें हरनियाखेड़ी का मतदान केंद्र अहम रहा। जहां मतदाता काफी संख्या में पहुंचे। इस दौरान कुछ अवयवस्थाएं भी रहीं जिनके चलते मतदाता नाराज़ दिखाई दिये।

ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई देखी गईं। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर छुटपुट विवाद की स्थिति भी  बनी। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा करते नजर आए। प्रत्याशी हर स्तर पर मतदाताओं को मतदान के लिए घर से बाहर निकालने की जुगत लगाते दिखाई दिये।

     डोंगरगांव में मतदान के दौरान तैनात रहा पुलिसबल

जिन ग्राम पंचायतों में विवाद की स्थिति देखी गई उनमें डोंगरगांव अहम रही। यहां के मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए विवाद की स्थिति बनी लेकिन यहां मौके पर तुरंत ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया यहां पर बताया जाता है कि कुछ मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया था।

दोपहर एक से दो बजे के बीच मतदान केंद्रों पर अचानक और ज्यादा भीड़ दिखाई देने लगी। दरअसल सुबह से ही मतदान केंद्रों पर धीमा मतदान हो रहा था जिसके चलते काफी समय लग रहा था और उसी के कारण लोगों ने बाद में मतदान करने का विचार किया था लेकिन इसके बाद मतदान खत्म होने का समय नजदीक था और लोग केंद्रों के लिए निकलने लगे इसके कारण भीड़ बढ़ी। लोगों ने बताया कि बैलेट पेपर में मतदान करने में उन्हें समय लग रहा था इसीलिए बाहर लोगों को ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा था।

कलेक्टर मनीष सिंह मतदान का जायजा लेने के लिए पिगडंबर के मतदान केंद्र पहुंचे

बंजारी ग्राम पंचायत में  काफी हद तक अव्यवस्था देखने को मिली। यहां मतदान केद्रों पर उचित सुविधाएं नहीं थीं।

बंजारी पंचायत के मतदान केंद्र पर पहुंची मतदाता महिलाएं

इस दौरान कुछ लोगों की तबियत भी बिगड़ी। इसके अलावा बंजारी सहित कई दूसरे केंद्रों पर निशक्त मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था नहीं की गई थी।

 



Related