इंदौर पुलिस की वेबसाइट हुई हैक, हैकर ने लिखा फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद


इंदौर पुलिस की सरकारी वेबसाइट www.indorepolice.org को मोहम्मद बिलाल नामक पाकिस्तानी हैकर ने हैक कर लिया। कॉन्टेक्ट अस पेज पर हैकर ने नाम बदल दिए और मोहम्मद बिलाल व फ्री कश्मीर, पाकिस्तान जिंदाबाद का संदेश लगा दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-police-website-hacked

इंदौर। इंदौर पुलिस की सरकारी वेबसाइट www.indorepolice.org को मोहम्मद बिलाल नामक पाकिस्तानी हैकर ने हैक कर लिया। कॉन्टेक्ट अस पेज पर हैकर ने नाम बदल दिए और मोहम्मद बिलाल व फ्री कश्मीर, पाकिस्तान जिंदाबाद का संदेश लगा दिया।

हैकर ने प्रदेश के डीजीपी व आईडी इंदौर की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को गलत तरीके से लगा दिया। इस घटना से इंदौर क्राइम ब्रांच की साइबर टीम में हड़कंप मच गया है और स्पेशल टीम पेज को रिकवर करने में जुट गई।

ताजा जानकारी के मुताबिक, साइबर टीम ने वेबसाइट को रिकवर कर लिया है और अब हैकर्स की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इस घटना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया से कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं।

सोमवार को ही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लखनऊ में पकड़ गए आतंकियों के बाद प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद बिलाल नाम का पाकिस्तानी हैकर पहले भी कई बार भारत की वेबसाइट्स को हैक कर चुका है। उसने ही नंवबर 2019 में दिल्ली भाजपा की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिखा था।

अप्रैल 2018 में आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को भी बिलाल ने ही हैक किया था। 15 अक्टूबर 2018 को गोवा भाजपा की वेबसाइट हैकिंग में भी बिलाल और उसकी पीसीई टीम का हाथ था।



Related