नया स्वरूप ले रही भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव, कलेक्टर ने किया निरीक्षण


यहां चल रहे निर्माण कार्य तथा आगामी तीन मई को अक्षय तृतीया पर होने वाले आयोजन की तैयारियों को कलेक्टर मनीष सिंह ने निरीक्षण कर हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
janapav indore collector

महू। भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव एक नया स्वरूप ले रही है जो आने वाले दिनों में भव्य और सुंदर तीर्थ के रूप में सामने आएगी। यहां पर साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से मंदिर व अन्य विकास कार्य किए गए हैं।

जल्दी ही मार्बल से बनी पांच फीट ऊंची परशुराम की मूर्ति की स्थापना धार्मिक विधि के अनुसार की जाएगी। यहां चल रहे निर्माण कार्य तथा आगामी तीन मई को अक्षय तृतीया पर होने वाले आयोजन की तैयारियों को कलेक्टर मनीष सिंह ने निरीक्षण कर हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

करीब ढाई हजार फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में परशुराम का मंदिर लगभग तैयार हो गया है। विगत तीन वर्षों से चल रहे यहां के विकास कार्यों ने यहां का स्वरूप बदल दिया है।

आगामी दिनों में यह स्थली एक नये तीर्थ के रूप में देखने को मिलेगी। राजस्थान से तैयार की गई परशुराम की मूर्ति तीन टन वजनी व पांच फीट ऊंची है। पूरे मंदिर को लाल पत्थर से तैयार किया गया जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है।

निर्माण समिति के राम किशोर शुक्ला के अनुसार यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए गए हैं। मंदिर व आसपास के क्षेत्र को नया प्राकृतिक स्वरूप दिया गया है जो सबका ध्यान आकर्षित करता है।

निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। जल्दी ही यहां धार्मिक आयोजन कर विधि विधान पूर्वक परशुराम की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

गुरुवार को कलेक्टर मनीष सिंह, एसडीएम अक्षत जैन ने यहां का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया व जानकारी ली। संभवतः अक्षय तृतीया तीन मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां आएंगे।

कलेक्टर मनीष सिंह को रामकिशोर शुक्ला ने निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने निर्माण एवं किये गये सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जानापाव में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं।

शासन से जो भी हरसंभव मदद होगी वो की जायेगी। साथ ही मनीष सिंह द्वारा आने-जाने की सुविधा के लिये रोप-वे बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया।

महू एसडीएम अक्षत जैन ने भी कार्य की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया है। इस मौके पर हीरानंद महाराज, सुरेश शर्मा, रवि आर्य, मुकेश शर्मा, सुभाष महोदय, सुनील शर्मा तथा मंदिर निर्माण समिति के सदस्य मौजूद थे।



Related