इंदौर के मानपुर में बनेगा जिले का श्रेष्ठ पोषण पुर्नवास केंद्र, बच्चों की होगी शारिरिक और मानसिक देखभाल


सबसे महत्वपूर्ण योजना मानपुर में  जिले का श्रेष्ठ पोषण पुर्नवास केंद्र बनानी की है जहां सभी प्रकार की सुविधा मुहैयया कराई जाएगी।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

इंदौर। जिले की महू तहसील में पूरी तरह कुपोषण को समाप्त करने तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सभी स्वास्थ्य सुविधा पास ही के केंद्रों पर मिलें इसके लिए प्रशासन एक नई योजना तैयार कर रहा है।

प्रशासन की कोशिश है कि इस पर जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण योजना मानपुर में  जिले का श्रेष्ठ पोषण पुर्नवास केंद्र बनानी की है जहां सभी प्रकार की सुविधा मुहैयया कराई जाएगी।

महू एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए दो योजनाए तैयार की गई हैं। जिस पर विगत दो माह से काम चल रहा था। इन दोनों योजनाओं पर जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

एसडीएम जैन के अनुसार इन दो योजनाओं में  मानपुर में एनआरसी यानी पोषण पुर्नवास केंद्र को स्थापित करना है। यह केंद्र वर्तमान में मानपुर के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र के पुरूष वार्ड में संचालित हो रहा है जहां नियमानुसार व आवश्यकतानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

इस परिसर की एक इमारत फिलहाल जर्जर है और केंद्र के निर्माण के लिए सबसे पहले इस इमारत का कायाकल्प किया जाएगा। यहां बीस बिस्तरों की व्यवस्था होगी। इसके अलावा रसोईधर, सुविधाघर, बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड रहेगा।

इस केंद्र के बनने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कुपोषित बच्चों को महू लाने के बजाए यहां रखा जाएगा। डॉ. जैन ने बताया कि इस केंद्र को ऐसा बनाया जाएगा और यहां सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिससे यह पूरे जिले में श्रेष्ठ केंद्र साबित होगा।

उनके अनुसार दूसरी योजना में तहसील के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना पर काम करते हुए विगत दो माह से हो रहे निरीक्षण के दौरान यह केंद्र जर्जर व अव्यवस्थित मिले जिस कारण आम नागरिक उसका लाभ नहीं ले रहे हैं। ऐसे में इन सभी केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा।

इस योजना में इमारत की मरम्मत, रंगाई पुताई, पानी, शौचालयों का निर्माण आदि किया जाएगा।  इसमें विशेष रूप से इन स्वास्थ्य केंद्रों के लेबर रूम काे व्यवस्थित करना है। इससे न सिर्फ महू के शासकीय मध्यभारत अस्पताल का दबाव कम होगा बल्कि ग्रामीणों को पास ही के स्वास्थ्य केंद्रो उपचार मिल सकेगा।

जैन ने कहा कि इन योजनाा के लिए रोगी कल्याण समिति के अलावा दानदाताओं का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही  महू तहसील के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर
नियुक्त चिकित्सक व अन्य स्टाफ जिन्हें अन्य स्थानों पर अटैच किया गया है उन्हें वापस भेजने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है।



Related