महूः पंद्रह लाख रुपये कीमत के चुराए गए डॉलर सहित पति-पत्नी गिरफ्तार


एसटीएफ ने धार निवासी मोहम्मद रफीक व उसकी पत्नी खुर्शीदा बानो बी को उसके घर से गिरफ्तार किया। इनके पास से 19 हजार 600 अमेरिकन डॉलर जब्त किए गए।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
dollar-stolen-mhow

– डेढ़ साल पूर्व मुम्बई से आ रही यात्री बस से चुराए थे ये डॉलर।
इंदौर(महू)। किशनगंज पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। करीब डेढ़ साल पहले एक यात्री बस से चोरी गए बीस हजार डॉलर (भारतीय कीमत पंद्रह लाख रुपये) के मामले में एसटीएफ ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर किशनगंज पुलिस को सौंपा। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है।

एसटीएफ ने धार निवासी मोहम्मद रफीक व उसकी पत्नी खुर्शीदा बानो बी को उसके घर से गिरफ्तार किया। इनके पास से 19 हजार 600 अमेरिकन डॉलर जब्त किए गए।

दोनों आरोपियों को एसटीएफ ने किशनगंज पुलिस को सौंपा क्योंकि उक्त डॉलर किशनगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुए थे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2019 को पासपोर्ट बनाने का काम करने वाले मुर्तुजा निवासी टीन गली महू का एक कर्मचारी मकसूद एक निजी यात्री बस से महू आया था। पिगडंबर पर बस से उतरने के बाद जब मकसूद ने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखे बीस हजार डॉलर गायब थे।

फरियादी ने इसका आवेदन राउ थाने में दिया था। चूंकि मामला अमेरिकन डॉलर का था इसलिए इसे एसटीएफ को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को मुखबिर से धार निवासी उक्त आरोपी के पास डॉलर रखे होने की जानकारी मिली क्योंकि आरोपी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में उसके पास डॉलर होना संदेहास्पद है।

इस पर एसटीएफ ने योजना बनाकर आरोपियों के घर पर दबिश दी तथा उनके पास से 19 हजार 600 डॉलर जब्त किए। चार सौ डालर कहां गए, इसकी जांच की जा रही है।

फरियादी ने भी आवेदन देकर चुप्पी साध ली थी, लेकिन अब जब आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं तथा उनके पास से डॉलर भी जब्त हो गए हैं, ऐसी स्थिति में पुलिस रिपोर्ट होना अनिवार्य है। इस कारण उसने किशनगंज थाने में प्रकरण दर्ज कराई।

मामला एसटीएफ का होने के कारण पूरे प्रकरण में गोपनीयता बनाए रखी गई। रविवार को दोनो आरोपियों को महू न्यायालय में पेश किया गया जहां से पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।



Related






ताज़ा खबरें