महूः विधायक उषा ठाकुर ने ली कॉलोनी रहवासियों की सुध, कॉलोनाइजर्स को दी चेतावनी


लगातार शिकायतें मिलने के बाद रविवार को विधायक व प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने डाकबंगले में कॉलोनाइजरों, रहवासियों व अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उषा ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रहवासियों की समस्याओं का एक समय सीमा में निराकरण करें व वहां मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएं।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
usha-thakur

– कॉलोनाइजरों को समस्याओं का शीध्र निराकरण करने की दी चेतावनी।
महू। तहसील में बन रही कॉलोनी मालिकों की मनमानी से यहां के हजारों रहवासी लंबे समय से अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा था।

स्थानीय विधायक व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने रूचि ली और शिकायतें मिलने पर एक बैठक लेकर कॉलोनाइजरों को सख्ती के साथ चेतावनी दी कि समय सीमा में समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

महू शहर के आसपास बड़ी संख्या में कॉलोनियों काटी गई हैं और निरंतर काटी जा रही हैं, लेकिन इन कॉलोनियों में नियमानुसार कार्य नहीं होने पर यहां रहने वाले रहवासी लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहे हैं।

भी विकास कार्य पूरे होने तक प्रशासन के पास पच्चीस प्रतिशत प्लॉट बंधक के रूप में रहते है, लेकिन कुछ कॉलोनाइजरों ने मिलीभगत कर इन बंधक प्लॉटों को छुड़वा कर बेच दिया है।

नियमानुसार कॉलोनाइजरों को मूलभूत सुविधा सड़क, पानी, बिजली का कॉलोनियों में देना अनिवार्य है। इन कॉलोनी के रहवासियों द्वारा प्रतिदिन एसडीएम कार्यालय में अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं।

यहां तक कि कुछ कॉलोनी में एक प्लॉट दो से अधिक लोगों को बेच दिए गए, कुछ कॉलोनी में स्थायी बिजली के कनेक्शन नहीं होने से आए दिन विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिए जाते हैं जबकि कॉलोनाइजरों द्वारा प्रति मकान से प्रतिमाह हजारों रुपये बिजली बिल के लिए जाते है।

लगातार शिकायतें मिलने के बाद रविवार को विधायक व प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने डाकबंगले में कॉलोनाइजरों, रहवासियों व अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उषा ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रहवासियों की समस्याओं का एक समय सीमा में निराकरण करें व वहां मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएं।

ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में कॉलोनाइजर राकेश अग्रवाल, हबीब खान, अर्जुन पाटीदार, कुलभूषण को विशेष रूप से निर्देश दिए गए क्योंकि सबसे ज्यादा शिकायतें भी इनकी ही हो रही हैं। बैठक में एसडीएम अभिलाष मिश्रा भी मौजूद थे।



Related