महूः रास्ते में रखे गए लोहे के एंगल के नीचे दबने से मासूम की दर्दनाक मौत


शनिवार की सुबह यादव मोहल्ला में ठेकेदार द्वारा रखे गए लोहे के एंगल के नीचे दबने से सात साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हंगामा हो गया तथा रहवासियों ने थाने पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। घटना के बाद से ठेकेदार फरार हो गया।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
mhow-accident

– परिजनों ने की ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग।
महू। शनिवार की सुबह यादव मोहल्ला में ठेकेदार द्वारा रखे गए लोहे के एंगल के नीचे दबने से सात साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हंगामा हो गया तथा रहवासियों ने थाने पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। घटना के बाद से ठेकेदार फरार हो गया।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि यादव मोहल्ला क्षेत्र में यादव समाज का अखाड़ा बनाया जा रहा था, लेकिन आपसी विवाद के कारण कई सालों से इसका निर्माण कार्य आधा-अधूरा पड़ा है। ठेकेदार ने अपना पूरा सामान वहीं रख रखा है, जिस कारण सार्वजनिक रास्ता भी बंद है।

ठेकेदार ने यहां लोहे के पांच एंगल एक के ऊपर एक रख रखे थे, जो काफी वजनी एवं खतरनाक है। शनिवार को पास ही रहने वाले सात वर्षीय गौरव पिता सोनू यादव वहां से निकलते हुए एंगल को पकड़ लिया और अचानक ऊपर रखा एंगल गौरव पर आ गिरा।

एंगल सौ किलोग्राम से ज्यादा वजन का होने की वजह से गौरव नीचे दब गया जिसकी बाद में मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया। बड़ी संख्या में रहवासी एकत्र हो गए और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

mhow-accident-mother
बेटे की मौत से बेहाल मां को रो-रोकर हुआ बुरा हाल।

बड़ी मां ने देखा तो पता चला –

गौरव की बड़ी मां पिंकी बाजार करके जब घर जा रही थी तो उसकी नजर गिरे हुए एंगल पर पड़ी। उसने देखा कि इसके नीचे गौरव दबा हुआ था जिसके सिर व मुंह से खून बह रहा था।

पिंकी ने शोर मचा कर आसपास के रहवासियों को बुलाया और एंगल हटवाया। घायल गौरव को तुरंत ही रेडक्रॉस अस्पताल ले गए जहां से शासकीय अस्पताल भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गौरव करीब पंद्रह मिनट तक एंगल के नीचे दबा रहा। वह चीख भी नहीं पाया था, अगर उसके चींखने की आवाज आती तो हम तत्काल पहुंच जाते।

पूर्व विधायक निधि से बन रहा था अखाड़ा –

यादव समाज के लोगों ने बताया कि इस अखाड़े का निर्माण पूर्व विधायक कैलाश विजयवर्गीय की विधायक निधि से बनाया जा रहा था, जिसके लिए दस लाख रुपये देने की स्वीकृति कैलाश विजयवर्गीय ने की थी।

इसका निर्माण समाज के ही ठेकेदार रूपचंद यादव द्वारा किया जा रहा था, लेकिन बाद में समाज के पदाधिकारियों के आपसी विवाद के कारण निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया। इस कारण विधायक निधि भी रोक दी गई।

ठेकेदार ने बीते सात साल से अपना सामान यहीं रखा हुआ है। यहां के रहवासियों का कहना है कि कई बार लोहे के एंगल हटाने के लिए ठेकेदार से कहा गया, लेकिन उसने नहीं हटाया।

थाने पहुंचे स्वजन व समाजजन –

इस घटना के विरोध में समाज व क्षेत्र के रहवासियों ने ठेकेदार के खिलाफ काफी हंगामा किया। चूंकि ठेकेदार का घर भी वहीं है, इस कारण बड़ी संख्या में रहवासियों ने वहां पहुंच कर विरोध किया।

बाद में सभी ने महू थाने पहुंच कर ठेकेदार को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज करने व अखाड़े के बाहर रखे समाज को जब्त करने की मांग की।

थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा। पुलिस उसके घर गई है, लेकिन वह नहीं मिला। रही सामान हटाने की बात तो वह कैंटोनमेंट बोर्ड करेगी हम नहीं।



Related






ताज़ा खबरें