महू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जीएम आलोक मिश्र, कई कोशिशों के बाद भी इंप्रेस करने में नाकाम रहे स्थानीय अधिकारी


रेलवे स्टेशन का लिया जाएजा, अक्टूबर में शुरु होगा नया स्टेशन, दो साल में चलने लगेंगी ट्रेन।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
western railway gm alok kumar mishra

इंदौर। रेलवे की विस्तारीकरण योजनाओं पर काम तेजी से हो रहा है। इस योजना में महू रेलवे स्टेशन अहम है जिसका विस्तार अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा अगले दो साल में महू से खंडवा तक के बड़ी लाइन पर ट्रेनों का संचालन भी शुरु हो जाएगा।

यह बात पश्चिम रेलवे मुंबई के जीएम आलोक कुमार मिश्र ने अपने महू दौरे के दौरान कही। उन्होंने यहां महू रेलवे स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने एक प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 के विस्तारीकरण कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली और रेलवे स्टेशन के मार्ग तथा नई रेलवे लाइन डालने व वायफाय चालू करने का निर्देश दिया। इस दौरान फुट ओवरब्रिज से ही प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 के विस्तारीकरण कार्य तथा बड़ी लाइन रेलवे लाइन डालने के काम का जायजा लिया।

रेलवे कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को प्रभावित करने के लिए बुधवार को कुछ ज्यादा ही साफ-सफाई और मेहनत की, लेकिन जीएम के रवैये से वे निराश ही दिखाई दिए। यहां जीएम मिश्र ने ठेकेदार से विकास कार्य पूरे करने के निर्देश भी दिया।

western railway gm alok kumar mishra

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महू रेलवे स्टेशन की नई इमारत व अन्य विकास कार्य अक्टूबर माह तक पूरे कर दिए जाएंगे। इसके बाद से यहां से बड़ी लाइन के संचालन का काम शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्ष में महू से खंडवा के बीच भी बड़ी लाइन का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए वन विभाग व राज्य सरकार से जमीन को लेकर चर्चा चल रही है जिस पर जल्दी ही निर्णय हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हैरिटेज ट्रेन को आगामी मौसम में फिर शुरू कर दिया जाएगा तथा इस रेल को भाप के इंजन से चलाने की फिलहाल अभी कोई योजना नहीं है।

आलोक कुमार मिश्र के आने की जानकारी मिलने के बाद महू रेलवे विभाग में सभी अधिकारियों को सुबह से ही काम पर बुलवा लिया गया था। इससे पहले पूरे स्टेशन व कार्यालयों के साफ-सफाई व्यवस्था पूरी कर ली गई थी, लेकिन आलोक कुमार मिश्र प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर आए ही नहीं।

उन्होंने रेलवे फुट ओवरब्रिज से ही प्लेटफॉर्म क्रमांक का निरीक्षण कर लिया जबकि विकास कार्य इसी प्लेटफॉर्म पर हो रहे हैं। अधिकारी को दिखाने के लिए महू स्टेशन के कर्मचारियों ने आज साफ-सफाई को लेकर काफी मेहनत की थी, लेकिन अधिकारी ने वहां पैर तक नहीं रखा।

ऐसे में रेलवे कर्मचारी कुछ निराश भी दिखाई दिए। हालांकि जीएम मिश्र ने स्थानीय अधिकारियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि रेलवे स्टेशन पर सदा अच्छी व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।



Related