सचिव से मारपीट पर बवाल: गिरफ्तारी न हुई तो सचिव करेंगे काम बंद


महू के ग्राम पंचायत अवलाय में सचिव जगदीश चौधरी के साथ कार्यालय में मारपीट हुई, जिस पर पंचायत सचिवों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

महू जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवलाय के पंचायत सचिव जगदीश चौधरी के साथ उनके कार्यालय में घुसकर मारपीट की घटना के बाद पंचायत सचिवों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। सचिवों का कहना है कि यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होता, तो वे सभी काम बंद कर आंदोलन करेंगे।

 

घटना में नांदेड़ निवासी सुमित ठाकुर और उसके साथियों ने सचिव के कार्यालय में घुसकर उनसे मारपीट की और अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। यह घटना शासकीय कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालय के अंदर हुई, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। इसके बाद महू जनपद पंचायत के सभी पंचायत सचिव और ग्रामीण रोजगार सहायक (जीआरएस) बड़गोदा थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और शासकीय कर्मचारी को धमकाने का मामला दर्ज कराया।

सचिवों ने दी हड़ताल की चेतावनी

सचिवों का कहना है कि सुमित ठाकुर दूसरे गांव का निवासी है और दूसरे गांव में आकर इस घटना को अंजाम देना बेहद निंदनीय है। पंचायत सचिव संघ के अनुसार, यदि आरोपियों की गिरफ्तारी तय समय सीमा के भीतर नहीं होती, तो सभी सचिव काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

 

प्रशासन का आश्वासन  

घटना की जानकारी मिलते ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पंकज दरोढिया भी बड़गोदा थाना पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सचिवों को आश्वासन दिया कि प्रशासन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

 

सचिव संगठन की प्रतिक्रिया

सचिव संगठन के जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, “यह मामला बेहद गंभीर है और सचिवों के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह अनुचित है। सचिवों पर काम का दबाव पहले से ही है, और ऐसे में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। यदि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती, तो हम इसे प्रदेश स्तर पर उठाएंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।”

 

इस घटना ने महू के पंचायत सचिवों में रोष पैदा कर दिया है, और सभी की नजरें अब पुलिस कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। सचिवों का हड़ताल पर जाने का ऐलान प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।



Related






ताज़ा खबरें