राजा के महापर्व पर मोमबत्ती लिए प्रभु यीशु के गीत गाते निकले ईसाई समाजजन


रविवार शाम छह बजे सैक्रेड हार्ट चर्च से ईसाई समाज द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया। यह आयोजन राजा के महापर्व के अवसर पर हुआ।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow crishtan procession

महू। ईसाई समाज द्वारा रविवार को राजा का महापर्व मनाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद समाज बंधु रास्ते भर हाथों में मोमबत्ती लिए प्रभु यीशु के गीत व प्रार्थना करते निकले जिनका अन्य स्थानों पर स्वागत किया गया।

रविवार शाम छह बजे सैक्रेड हार्ट चर्च से ईसाई समाज द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया। यह आयोजन राजा के महापर्व के अवसर पर हुआ।

आरंभ में पल्ली पुरोहित फादर थॉमस की अध्यक्षता में बाइबल पाठ किया गया। यहां पर प्रभु यीशु के संदेशों का वाचन किया गया तथा समाज बंधुओं से शांति व एक-दूसरे का सहयोग करने की बात कही गई।

इसके बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद समाज बंधु जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे, हाथों में मोमबत्ती लिए प्रमुख मार्गों से निकले।

यह चल समारोह राजेश्वर विद्यालय कब्रिस्तान मार्ग दारु गोदाम होते हुए समाप्त हुआ। समाज बंधुओं ने रास्ते भर प्रभु यीशु के गीत गाए।

फादर थॉमस द्वारा प्रभु यीशु की प्रार्थना के बाद प्रसादी वितरण की गई व समाजजनों का स्वागत किया गया तथा प्रभु यीशु को पुष्पांजलि अर्पित की गई।



Related