प्रवासी भारतीय सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर में, निवेशकों से करेंगे बात


ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हो रहे इस सम्मेलन में 70 देशों के 3200 प्रवासी भारतीय शिरकत कर रहे हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सोमवार का सत्र सबसे अहम होने वाला है क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं। सोमवार को इस सम्मेलन में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद मोहम्मद इरफान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। मोदी यहां ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे।

इंदौर में हो रहा प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर शहर में काफी उत्साह है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज इस आयोजन में अपने मंत्रीमंडल के साथ लगातार सक्रिय हैं इसके अलावा केंद्रीय मंत्रीमंडल और विदेश मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय से जुड़े अधिकारी भी भी इंदौर में ही है। इनमें  केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, विदेश सचिव विनय क्वात्रा आदि कई मंत्री शामिल हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। इनमें स्थानीय सांसद शंकर लालवानी, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शंकर लालवानी अहम हैं।

 

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हो रहे इस सम्मेलन में 70 देशों के 3200 प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं। इनमें से कई ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए भी हामी भरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इसके लिए निवेशकों से बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सीधे निवेशकों से बात कर रहे हैं और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करने के लाभ गिना रहे हैं। सीएम ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में कई निवेश प्रदेश में होंगे।

इस कार्यक्रम के लिए इंदौर के कुछ रास्तों को बंद किया गया है तो कुछेक का रुट बदला गया है। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में करीब चार घंटे तक रहेंगे। वे शुभारंभ सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सूरीनाम के राष्ट्रपति और गुयाना के राष्ट्रपति के बाद प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे लंच होगा। इसे PM खुद होस्ट करेंगे। लंच में 102 गेस्ट शामिल होंगे। लंच के बाद दोपहर 2 बजे PM दिल्ली के लिए रवाना होंगे।



Related