खंडवाः मांगों के समर्थन में कलेक्टोरेट पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने नाच कर किया विरोध प्रदर्शन


जल संकट और पीएम आवास योजना में गड़बड़ियों की समस्या लेकर कलेक्टोरेट पहुंची थी ग्राम बांदरला की महिलाएं।


देश गांव
इन्दौर Published On :
khandwa water crisis protest

खंडवा (इंदौर)। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम बांदरला से आई महिलाओं ने लोकगीत व भजनों पर नाच कर कलेक्टोरेट में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

राम रतन धन खेती ओ सतगुरु… भजन पर महिलाओं ने तालियां बजाकर नाचते हुए शासन-प्रशासन को जमकर कोसा। करीब दस मिनट तक महिलाओं ने यहां नाच-गाना किया।

इसके बाद अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे को आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को कुटीर नहीं मिल रही है और गांव में पानी के लिए भी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है।

सरपंच व सरपंच पति के द्वारा आवास योजना में गड़बड़ी की गई है। सूची में पात्र लोगों के नाम नहीं होने के बाद भी सरपंच के करीबी लोगों के नाम जोड़े गए हैं।

इसमें से कई लोग आपत्र हैं, जिनके पहले से दो मंजिला मकान हैं। सरपंच ग्राम बलरामपुर का निवासी है इसीलिये उसने 177 आवासों में से लगभग 160 आवास बलरामपुर निवासियों को ही दे दिए हैं।

इस सरंपच पर ग्रामीणों के द्वारा जांच की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जांच में विलंब हो रहा है। महिलाओं ने मांग की है कि इस आवास सूची की जमीनी स्तर पर जांच कर इसमें हम पात्र लोगों के नाम जोड़े जाएं।

बता दें कि इसके पूर्व जनसुनवाई में ग्राम सुरगांव जोशी की महिलाओं ने भी जलसंकट को लेकर कलेक्टोरेट में नाच-गाकर विरोध जताया था।



Related