दर्दनाक हादसा : बाइक सवार परिवार पर ट्रक पलटा, हादसे में दो बच्‍चों सहित चार की मौत


इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के माछलिया घाट के समीप हुआ हादसा, ट्रक का चालक गंभीर घायल, पुलिस ने ट्रक चालक पर दर्ज किया प्रकरण।
परिजनों से मिलने गांव जा रहा था परिवार, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
truck fall on bike

इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर माछलिया घाट मे भंडारिया गांव मे सोमवार शाम एक बाइक पर ट्रक पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

ट्रक झाबुआ की ओर से राजगढ जा रहा था तभी निर्माणाधीन सड़क पर माछलिया घाट के पास भंडारिया में अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक भी बुरी तरह घायल हुआ है जिसे राजगढ से प्राथमिक उपचार के बाद धार जिला चिकित्‍सालय रेफर किया गया है।

घटना की सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्‍कत के बाद शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया गया। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों का जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक सड़क से साइड कर यातायात शुरू करवाया।

परिजनों से मिलने गांव जा रहे थे बाइक सवार –

जानकारी के मुताबिक, ट्रक संख्या यूपी78डीएन3124 उत्‍तरप्रदेश से अहमदाबाद की ओर जा रहा था, तभी राजगढ़ के माछलिया घाट मे भंडारिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से समीप से गुजर रहे राकेश पिता खेमू डामोर, पत्नी संगीता, 4 साल का बेटा शिवा और 9 महीने का बेटा ट्रक के नीचे दब गए जिससे घटनास्‍थल पर ही चारों की मौत हो गई।

हादसे में ट्रक का चालक प्रताप पिता जगत निवासी कन्‍नौज उत्‍तरप्रदेश भी बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्‍कत के बाद ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया।

ट्रक चालक की हालात नाजुक होने की वजह से उसे राजगढ़ से धार जिला अस्‍पताल रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद घाट में वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे कर जाम को खुलवाया। बाइक सवार लोग झाबुआ जिले के सेमलिया खेडु गांव के निवासी थे और पीथमपुर से अपने गांव की ओर जा रहे थे।

ओवरलोडिंग से हुआ हादसा –

ट्रक क्रमांक यूपी78डीएन3124 उत्‍तरप्रदेश से अहमदाबाद केबलों से भरी क्‍वाइल लेकर निकला था। ट्रक मे क्षमता से अधिक लोड हो जाने से माछलिया घाट पर ट्रक के चालक प्रताप पिता जगत ने ट्रक पर अपना संतुलन खो दिया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार परिवार पर पलट गया।

राजगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने बताया कि ट्रक में क्षमता से अधिक लोड किया गया था, जिससे हादसा हुआ है। ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

मुख्‍यमंत्री ने जताया शोक –

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दुर्घटना में मृत लोगों के लिए दुःख व्‍यक्‍त किया है। मुख्‍यमंत्री ने अपने ट्वीट कर कहा है – धार जिले में हुई सड़क दुर्घटना में असमय प्राण गंवाने वाले दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। दुःख की विकट घड़ी में सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है। हमने तय किया है कि दुर्घटना में दिवंगतों के परिजनों को प्रति मृतक 2 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।



Related