इंदौर में कोरोना का यू-टर्न, नए स्ट्रेन की आशंका के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन


कोरोना ने यू-टर्न लिया है या फिर कोरोना अपने नए रूप में नए स्ट्रेन के साथ इंदौर में आया है। इस पर सवाल बने हुए हैं, लेकिन हर रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी ने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि अभी भी प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना के चंगुल से पूरी तरह से मुक्त नहीं हो पाई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-station

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। दरअसल, मुंबई की तर्ज पर ही मिनी मुंबई में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

कोरोना ने यू-टर्न लिया है या फिर कोरोना अपने नए रूप में नए स्ट्रेन के साथ इंदौर में आया है। इस पर सवाल बने हुए हैं, लेकिन हर रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी ने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि अभी भी प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना के चंगुल से पूरी तरह से मुक्त नहीं हो पाई है।

दरअसल, इंदौर में बीते दो दिन की ही बात की जाए तो 89 और 95 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद इंदौर में प्रशासन एक बार फिर से सतर्क हो गया है।

indore-corona-buletin

बता दें कि इंदौर में एक तरफ तो वैक्सिनेशन के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर हर रोज पॉजिटिव मरीजों के मामले में नए केस यकायक बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि कोरोना का कोई नया स्ट्रेन इंदौर में दस्तक दे चुका है। फिलहाल, नया स्ट्रेन कौन सा है इसकी जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि

कोरोना का नया स्ट्रेन आया है या नहीं। इस बात की पुष्टि लैब को भेजे गए सैम्पल की जांच रिपोर्ट के बाद हो सकेगी। इंदौर कलेक्टर ने ये भी माना है कि हाल में कोरोना केसेस की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने माना कि जो लापरवाही हो रही है वो भी एक कारण है। जिला प्रशासन भी इस बात को लेकर सावधान है और यदि कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी जारी रही तो प्रशासन एक बार फिर से कमर कसकर तैयार है।

बता दें कि इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमण के प्रभाव में 58,364 लोग आ चुके हैं जिनमें से 927 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद लोग न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना एक बार फिर मुसीबत बनता नजर आ रहा है।

 



Related