अज्ञात लाश का रहस्य खुला, पुलिस के मुताबिक छेड़खानी के विरोध में की गई हत्या! परिजनों ने दर्ज कराया विरोध


डोंगरगांव थाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस की थ्योरी को बताया गलत, एएसपी ने दिया आश्वासन फिर से करेंगे जांच


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। डोंगरगांव क्षेत्र में शनिवार का दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ यहां पुलिस चौकी पर ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया और चक्का जाम करने का प्रयास किया। यह ग्रामीण एक युवक की हत्या से नाराज़ थे। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी का कहना है कि मृतक उसकी पत्नी को फोन करके परेशान करता था। जिसके चलते उसने अपने साथियों और पत्नी के साथ मिलकर यह हत्या की।

दरअसल महू तहसील के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मांगलिया गांव में कुछ दिन पहले एक अज्ञात लाश मिली थी। नाले के पास को चरवाहों ने एक शव को जलते हुए देखा था जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। मृतक की पहचान के लिए इस मामले में डीएनए टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई। मृतक की पहचान कुछ दिनों पहले कटकट खेड़ी गांव से लापता हुए एक युवक हंसराज चौहान के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मलेंडी निवासी कन्हैया लाल उम्र 36 साल, अजय देवी सिंह सोलंकी उम्र 23 साल, राकेश देवकरण  उम्र 23 साल और कमलाबाई उम्र 35 साल को पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि हंसराज की हत्या महिला कमलाबाई को फोन कर बार-बार परेशान करने  के कारण की गई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी की जारी किया है जिसमें बताया गया है कि 33 वर्षीय हंसराज मलेंडी के रहने वाले आरोपी कन्हैयालाल की पत्नी को बार बार फोन करके परेशान कर रहा था इसके बारे में कन्हैयालाल और हंसराज की कहासुनी भी हो चुकी थी। इसके बाद कन्हैया लाल ने हंसराज की हत्या करने की ठान ली और उसने इस काम में अपने साथी अजय सोलंकी और देवकरण वर्मा की भी मदद ली और कुशलगढ़ जाते समय हंसराज के सिर पर डंडे से वार किया और फिर उसकी हत्या कर दी।

लेकिन युवक के परिजन इससे इनकार कर रहे हैं उनके मुताबिक मृतक ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं था और पुलिस द्वारा दिया गया बयान गलत है ऐसे में ग्रामीण पुलिस का विरोध कर रहे थे। इन ग्रामीणों ने डोंगर गांव चौकी पर प्रदर्शन किया और सड़क पर चक्का जाम करने का प्रयास किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और लाश को मांगलिया तक लाया गया है।  हंगामे की खबर मिलते ही एएसपी शशिकांत कनकने  मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे हत्या की जांच पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं और जल्दी ही हत्या के सभी कारणों का पता लगाकर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।



Related