महूः जमीन विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, मामला दर्ज


बड़गोंदा थाना क्षेत्र के लालमाल मजरे में पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थर, लाठियों और गोफन से हमला किया और इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग होने की भी खबर है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-bargonda-stone-on-police

महू। बड़गोंदा थाना क्षेत्र के लालमाल मजरे में चल रहे एक जमीन संबंधी विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर गांववालों ने पत्थर, लाठियों और गोफन से हमला किया। इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई।

घटना में दो थाना प्रभारी, चार पुलिस जवानों और एक अन्य के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हमले के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की डायल-100 गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने दलबल के साथ गांव में दबिश दी और मुख्य आरोपी के घर की तलाशी ली। हालांकि, ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई। शाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पर चार थानों के टीआई और पुलिसबल को तैनात किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि

गांव में आपसी विवाद की सूचना पर डायल-100 पहुंची तो एक पक्ष के तकरीबन सौ लोगों ने पथराव कर दिया। गांववालों के हाथ में लट्ठ व अन्य हथियार भी थे। ग्रामीणों ने वाहन के कांच फोड़ दिए। अचानक हुए इस हमले में प्रधान आरक्षक सुरेश परमार को चोट आई है। इस बीच चालक विपिन पारचे वाहन को निकालकर वापस महू ले गया। सूचना पर एसडीओपी विनोद कुमार शर्मा जवानों के साथ पहुंचे।

स्थिति तनावपूर्ण होती देख बड़गोंदा, मानपुर, किशनगंज, बेटमा से पुलिसबल पहुंचा था। इस दौरान एएसपी पुनीत गेहलोद भी पहुंच गए। पुलिसबल आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि अचानक उन पर पथराव कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, एक पक्ष की ओर से पुलिस पर दस राउंड फायरिंग भी हुई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पथराव में बड़गोंदा प्रभारी टीआई मनोज मालवीय और बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा भी मामूली रूप से घायल हो गए। बाद में पुलिस ने मुख्य आरोप सुखराम के घर की तलाशी ली , लेकिन कोई नहीं मिला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव के ही सुखराम और छोटेलाल के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने राजूबाई पत्नी छोटेलाल भील की शिकायत पर जिरावर, ईश्वर, जितेंद्र, जादू सिंह और दूसरे पक्ष की रीना पत्नी जितेंद्र कटारे की शिकायत पर करण, मेघू, विजय व राजूबाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

ग्रामीणों के अनुसार इस विवाद का मुख्य कारण एक-दूसरे की जमीन पर जानवरों का चरना है। मंगलवार को इनके जानवर एक-दूसरे की जमीन पर चरने के लिए चले गए थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

इसमें एक पक्ष की ओर से पांच तथा दूसरे की तीन महिलाएं घायल हुई थीं। बुधवार को इसी बात को लेकर सुखराम ने कैलाश के घर जाकर हमला कर दिया। इसके बाद से विवाद ब़ढ़ा।

घटना में दो थाना प्रभारी संजय शर्मा, मोहन मालवीय के अलावा सुरेश परमार, एएसआई ओम प्रकाश स्वामी, बाबूलाल पटेल, विजय चौहान, विपिन पारचे घायल हुए हैं।

एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि

अभी स्थिति शांत है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। शासकीय कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित पांच धाराओं में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद तथा करीब 25 अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।



Related