चुनाव में व्यस्त रहीं व्यवस्थाओं से निराश हुए मरीज़, महूगांव के मतदान में छुटपुट विवादों के बीच अच्छी वोटिंग


मतदान के चलते शासकीय अस्पताल व बैंकों में सन्नाटा छाया रहा। जिसका मुख्य कारण यहां के कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्यूटी मतदान प्रक्रिया में लगाना था।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
महू के मध्यभारत अस्पताल में मरीज़ों की भीड़


इंदौर। महू में नगर परिषद महूगांव के चुनाव को लेकर सुबह मतदाताओं में काफी उत्साह रहा लेकिन दोपहर बाद इस उत्साह में कमी आ गई। यहां दोपहर तीन बजे तक 46% मतदान हुआ।

यहां पर अधिकांश मतदाता पीथमपुर कंपनियों में काम करने वाले हैं जो दोपहर बाद ही मतदान कर सकें जबकि मानपुर नगर परिषद में दोपहर तीन बजे तक 60% मतदान हो चुका था।

मतदान केंद्रों पर जहां जनता उत्साहित थी तो वहीं अस्पतालों में यही जनता निराश थी क्योंकि डॉक्टरों की ड्यूटी भी चुनावों में ही लगा दी गई थी। लिहाजा सैकड़ों मरीजों के बीच एक डॉक्टर था। ऐसे में बहुत से मरीज़ इस व्यवस्था को कोसते दिखाई दिये।

उन्होंने स्वास्थ्य जैसी ज़रूरी सेवाओं को चुनावी कवायद में जोड़ने पर सख़्त ऐतराज़ जताया लेकिन उनकी इस शिकयत की किसी को परवाह नहीं थी। मध्यभारत अस्पताल में मरीज़ और उनके परिजन अपनी खीझ व्यवस्था पर उतारते रहे और डॉक्टरों की खाली कुर्सियां जैसे उन्हें सुनती रहीं।

मध्यभारत अस्पताल में डॉक्टरों की खाली पड़ी कुर्सियां

महूगांव में पहले तीन घंटों में मतदाताओं में काफी उत्साह रहा लेकिन फिर मतदान की गति काफी धीमी हो गई। इसकी वजह यहां के अधिकांश मतदाताओं का पीथमपुर की कंपनियों में कार्यरत होना है। जहां फैक्ट्रियों में कोई छुट्टी नहीं थी।

मतदान के दिन भी सबसे ज्यादा राजनीतिक हलचल वार्ड क्रमांक 10 में देखी गई। यहां भाजपा और यहीं के निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों ही प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को लुभा रहे हैं। कुछ वार्डों में बूथ पर ही महिला प्रत्याशी के पति मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं जिसका अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों ने विरोध किया।

इसके अलावा मानपुर में दोपहर तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। यहां पर मतदाताओं की संख्या काफी कम है जिस कारण मतदान केंद्र पर बहुत भीड़ नजर नहीं आई। सभी प्रत्याशी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मनाते रहे।

बुधवार को महूगांव में मतदान

अस्पताल व बैंकों में सन्नाटा –

मतदान के चलते शासकीय अस्पताल व बैंकों में सन्नाटा छाया रहा। जिसका मुख्य कारण यहां के कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्यूटी मतदान प्रक्रिया में लगाना था।

महू के शासकीय अस्पताल में केवल एक चिकित्सक तथा एक प्रसूति रोग चिकित्सक मौजूद हैं जबकि बुधवार को  यहां पर 200 से ज्यादा रोगी उपचार के लिए आए थे। काफी इंतजार करने के बाद बिना उपचार कराए ही लौट गए।

यही हाल सिटी बैंकों का भी रहा। यहां के कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगा दी गई थी जिस कारण सभी शाखाएं काफी खाली रहीं। इस दौरान ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।



Related