खरगोनः केले से भरा आयशर वाहन पलटा, मजदूर की मौत व सात घायल


कसरावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोगावा के समीप एक पुलिया पर केले से भरी तेज रफ्तार आयशर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन की छत पर बैठे एक मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Published On :
khargone-accident-death

खरगोन। कसरावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोगावा के समीप एक पुलिया पर केले से भरी तेज रफ्तार आयशर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन की छत पर बैठे एक मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस दुर्घटना में सात अन्य मजदूर घायल हो गए जिन्हें कसरावद में प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आयशर वाहन क्रमांक एमपी10जी2961 केले भरकर जा रही थी। इसी दौरान दोगावा के समीप पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज गति में था और मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वाहन पलट गया। वाहन में केले से भरे प्लास्टिक कैरेट लोड किए गए थे और इन्हीं कैरेट के ऊपर मजदूर बैठे थे।

khargone-accident-death-2

वाहन पलटने से दिलीप पिता मांगीलाल वर्मा निवासी सेंधवा की मौत हो गई जबकि राहुल पिता कैलाश, कल्लू पिता अशोक, सुखलाल पिता जीवन, विजय पिता राधेश्याम, उमेश पिता भाई राम, चंपालाल पिता सखाराम, ओमप्रकाश पिता मांगीलाल सभी बालसमंद निवासी घायल हो गए। घायलों को डायल 100 की मदद से अस्पताल लाया गया।



Related