खरगोनः महिला एएसआई ने स्कूल में बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर


शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुकडोल में महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में एएसआई आशा चौहान ने बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के गुर बताए।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Published On :
self defence tricks

खरगोन। अगर आपको कोई व्यक्ति गलत नजर से देखे या गलत इशारे करे तो बचाव में अपनी सुरक्षा स्वयं को करनी है। आपके साथ कोई छेड़छाड़ जैसी घटना हो तो यह बात अपने माता-पिता को बताएं।

आप महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, निर्भया मोबाइल, महिला सेल पर या 100 नंबर पर डायल कर भी सूचना दे सकती हैं।

यह बात शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुकडोल में महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में एएसआई आशा चौहान ने कही।

उन्होंने धारा 354, 363, 366, 326, 509 की भी व्याख्या कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहम बताया। गुड टच-बैड टच की जानकारी भी दी।

उन्होंने कहा कि अगर सुनसान जगह पर कोई व्यक्ति आपके साथ कोई गलत हरकत करता है तो अपराधी को चोट पहुंचाकर अपनी सुरक्षा स्वयं को करनी है। आप शोर मचा कर भी सुरक्षा कर सकती हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य ललिता धुले व शिक्षिका योगिता देशपांडे ने भी बालिकाओं की आत्म सुरक्षा पर अपने विचार रखे। संचालन शिक्षक प्रभुराम मालवीय ने किया एवं आभार वरिष्ठ शिक्षक पुरुषोत्तम ओसवाल ने माना।



Related