खरगोनः जागरूकता की कमी से होते हैं साइबर अपराध, एक्सपर्ट ने बताए बचाव के तरीके


महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराध का शिकार होने से बचाने के लिए पुलिस की ओर से सोमवार को टॉउन हॉल परिसर में कार्यशाला रखी गई, जिसमें शामिल महिलाओं, छात्राओं, युवतियों को साइबर अपराध से बचने के टिप्स भी दिए गए।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Updated On :
cyber-crime

महिलाओं को दिए साइबर अपराध से बचाव के टिप्स।
खरगोन। महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराध का शिकार होने से बचाने के लिए पुलिस की ओर से सोमवार को टॉउन हॉल परिसर में कार्यशाला रखी गई, जिसमें शामिल महिलाओं, छात्राओं, युवतियों को साइबर अपराध से बचने के टिप्स भी दिए गए।

सायबर एक्सपर्ट ने महिलाओं, छात्राओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में डरने की जरुरत नहीं है। पुलिस हमेशा सहायता करने के लिए तत्पर है। साइबर क्राइम हमेशा जागरूकता की कमी से होते हैं, इससे बचाव जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हम जितनी तेजी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से साइबर अपराधों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे अपराधों में पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड की धोखाधड़ी, कंप्यूटर से व्यक्तिगत डाटा हैक करना, अवैध डाउनलोडिंग, साइबर स्टॉकिंग, वायरस प्रसार सहित कई प्रकार की गतिविधियां शामिल हैं।

महिलाओं को उस शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करना चाहिए, जिन्हें वे जानती नहीं हैं। इंटरनेट या साइबर स्पेस पर किसी भी स्थिति में अपनी निजी जानकारी या तस्वीरें शेयर नहीं करना चाहिए।
सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को खासतौर पर सावधान रहना चाहिए कि कहीं किसी तरह का कैमरा या रिकॉर्डिंग डिवाइस तो नहीं है। अवांछित और बार-बार के एसएमएस, ईमेल, कॉल्स, फ्रैंड रिक्वेस्ट को लेकर भी उन्हें खुद को बचाना चाहिए।

इसके अलावा ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए फोन आने पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर न दें। किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम नंबर न बताएं, किसी अजनबी से एटीएम से रुपये न निकलवाएं।

वॉट्सअप चैट भी नहीं हैं सुरक्षित –

वॉट्सअप चैट के बारे में लोगों को भ्रम बना हुआ है कि इस पर की गई बात को डिलीट करने पर कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं रहता, लेकिन हाल के दिनों में मुंबई में कई बड़े फिल्मी सितारों के वॉट्सअप चैट लीक हुए हैं। ऐसे में लोगों का भ्रम टूटा कि वॉट्सअप से डिलीट चैट को रिकवर नहीं किया जा सकता।

आपको बता दें कि दो लोगों के बीच हुई बातचीत को कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता, लेकिन आपके फोन से डिलीट की गई चैट को रिकवर जरूर किया जा सकता है। ऐसे में आपको जागरुक रहने की आवश्यकता है। आप किसी को भी अपना यूजर नाम, पासवर्ड शेयर न करें। इसके अलावा लगातार एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल भी न करें, जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रह सकती है।



Related