धार जिले में देर रात आए आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, कई लोगों के आशियाने उजाड़े


आंधी-तूफान में दीवार धंसी, घर में सो रही मां-बेटी गंभीर घायल, जिले में बीती रात चली तेज हवा आंधी, कई स्थानों पर टूटे पेड़, मेले की दुकानें भी हुईं प्रभावित।


आशीष यादव आशीष यादव
घर की बात Published On :
house damage in hailstorm

धार। धार जिले में बीती रात अचानक बदले मौसम और आंधी-तूफान के कारण भारी नुकसान देखने को मिला है। जिले के साथ धार शहर में भी इसका असर देखा गया। रात करीब 12 बजे अचानक चली तेज हवाओं के कारण कई जगह बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए।

शहर के स्थानीय उदय रंजन क्लब मैदान में लगा हैंडीक्राफ्ट मेला भी तहस-नहस हो गया और ग्राम जैतपुरा में घर के अंदर सो रहे लोगों पर दीवार गिर गई जिसमें महिला समेत 7 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि अन्य दो लोगों को चोट आई है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आंधी-तूफान के कारण जैतपुरा की इंदिरा कॉलोनी में 4 घरों को नुकसान हुआ है। तेज हवा-आंधी के कारण जैतपुरा में दीवार धंस गई जिससे घर के भीतर सो रहे लोग दब गए।

4 लोगों के घायल होने की सूचना है जिसमें एक महिला पिंकी व 7 वर्षीया बालिका की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना बीती रात 12 बजे के आसपास की है।

हादसे के बाद लोगों ने जैसे-तैसे मलबे में दबे मां-बेटी को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल इनकी हालत में अब सुधार है।

मेले की दुकानें उखड़ीं –

तेज हवा और आंधी के कारण नुकसान भी देखने को मिला है। शहर के उदय रंजन क्लब मैदान पर लगा हैंडीक्राफ्ट मेला पूरी तरीके से तहस-नहस हो गया। तेज हवा के कारण दुकानें उखड़ गईं। हालांकि राहत की बात यह है कि जनहानि नहीं हुई। हालांकि दुकानों को बुरी तरीके से नुकसान हुआ है।

आंधी ने बरपाया कहर, गरीबों के आशियाने हवा में उड़े –

बीती रात आंधी-तूफान से ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान देखने को मिला है और सबसे ज्यादा नुकसान गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार को देखने को मिला है जिनके मकान चद्दर-कच्ची मिट्टी से बने थे, उनको हवा-आंधी अपने साथ उड़ा ले गए।

इससे गरीब वर्ग के लोगों को काफी नुकसान देखने को मिला है। आंधी का कहर ऐसा हुआ है कि अनारद स्थित तलाई पर मकान बन रहा था और उस पर चद्दर डालने की अवस्था में था, लेकिन आंधी-तूफान से उसे काफी नुकसान हुआ।

tree fell down in hailstorm

आंधी में उखड़े बिजली के पोल –

रविवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिस कारण शहर से लेकर गांव तक की बिजली भी गुल हो गई। कई क्षेत्रों में बिजली के पोल और पेड़ धराशायी हो गए जिसके कारण दिन में कई बार लाइट ट्रिप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि अभी दो दिन और ऐसा ही मौसम रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। नौतपा में शुरू से ही मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई जिससे लोगों को राहत मिली है।

मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बारिश हो रही है। आगामी 2 दिनों तक इसी तरह से मौसम रहने वाला है। तेज हवा और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।



Related






ताज़ा खबरें