नरसिंहपुर में गांधीजी को देशद्रोही कहने वाले कथावाचक तरुण मुरारी के खिलाफ मामला दर्ज


नरसिंहपुर में सोमवार को भागवत कथावाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को देशद्रोही कह दिया जिसके बाद नरसिंहपुर के स्टेशनगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में तरुण मुरारी बापू पर मामला दर्ज कर लिया है।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :
tarun murari bapu apologizes

नरसिंहपुर। अभी महाराष्ट्र के संत कालीचरण महाराज द्वारा गांधीजी को अपशब्द कहने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि नरसिंहपुर जिले में एक कथावाचक तरुण मुरारी बापू ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी है।

नरसिंहपुर में सोमवार को भागवत कथावाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को देशद्रोही कह दिया जिसके बाद नरसिंहपुर के स्टेशनगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में तरुण मुरारी बापू पर मामला दर्ज कर लिया है।

नरसिंहपुर के छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें कथावाचक के रूप में तरुण मुरारी बापू शामिल हुए थे।

यहीं पर तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को लेकर कहा कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वो कैसे राष्ट्रपिता हो सकता है, मैं उसका विरोध करता हूं। वह राष्ट्रद्रोही हैं।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ना तो महात्मा है ना राष्ट्रपिता हो सकते बल्कि उन्होंने देश के टुकड़े कर दिए। वे देशद्रोही हैं, उन्होंने अपने जीते जी भारत के टुकड़े करवा दिए इसलिए उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए।

कथावाचक तरुण मुरारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया था।

ज्ञापन में कहा गया था कि नरसिंहपुर बायपास महाकौशल नगर के समीप स्थित एक लॉन में प्रवचनकर्ता तरुण मुरारी द्वारा दो जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देशद्रोही और विघटनकारी बताकर व ऐसे महापुरुष पर अमर्यादित और घोर आपत्तिजनक टिप्पणी कर तरुण मुरारी ने देशद्रोह जैसा कार्य किया है।

इस शिकायत के बाद स्टेशनगंज पुलिस ने तरूण मोरारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इस मामले में फौरन संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से थाना स्टेशनगंज में 153, 504, 505 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं जब तरुण मुरारी बापू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वह अपनी बात पर कायम है।