नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में रेलवे गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को एक दंपति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करेली में रेलवे गेट के पास रविवार की दोपहर शाहपुर के सुषमा व नीरज जाटव नामक दंपति बहुत देर से झगड़ रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
काफी समय तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसबल मौके पर पहुंचा और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दंपति से घर से आधार कार्ड बनवाने का बोलकर निकले थे और उन्होंने एकराय होकर मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली।

				
				
				
				
				
				
				
				















