सुलग रहा जंगल लेकिन किसी को नहीं फ़िक्र


डोगरगांव नर्मदा रेंज के अंतर्गत सरसला सर्किल और बंधी बीट के तहत भोपाल-जबलपुर मार्ग पर उत्तर की ओर घने जंगल में आग लगी है.


DeshGaon
नरसिंहपुर Updated On :

नरसिंहपुर। अप्रैल का महीना शुरु हुआ है लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस दौरान कुछ जगहों पर तो पारा अभी से ही चालीस डिग्री सेल्सियस के उपर जा रहा है। ऐसे में आग लगने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं और सबसे ज्यादा खतरे में प्रदेश के जंगल हैं। फिलहाल नरसिंहपुर, इंदौर, धार आदि कई इलाकों में जंगलों में आग की खबरें आ रहीं हैं। 

नरसिंहपुर की बात करें तो  बीते तीन दिनों से बरहटा और कछुआ के जंगल में भभकी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है कि शनिवार को डोंगरगांव नर्मदा रेंज के अंतर्गत बंधी बीट की पहाडी इलाकों के जंगलों में भभक रही आग का धुआं लोगों को फिक्रमंद कर रहा है हालांकि वन विभाग इसे लेकर ख़ास चिंतित नज़र नहीं आ रहा है। जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ रही है और यह वहां की पारिस्थिति तंत्र को भी नुकसान पहुंचा रही है। इसकी जानकारी वन विभाग को कई कई बादी गई लेकिन  अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

शनिवार को दोपहर को पहाड़ी इलाकों के उपर उठते धुएं ने सभी का ध्यान खींचा। यहां डोगरगांव नर्मदा रेंज के अंतर्गत सरसला सर्किल और बंधी बीट के तहत भोपाल-जबलपुर मार्ग पर उत्तर की ओर घने जंगल में आग लगी है। इस मामले में क्षेत्र के लोगों ने रेंज सर्किल और बीट के नाकेदार, डिप्टी रेंजर आदि को सूचना दी लेकिन लोगों का कहना है कि कई घंटों के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया। जानकारी के मुताबिक अब तक जंगलों में कई पेड़ जलकर खत्म हो चुके हैं और वहां के पशुपक्षी भी इस आग से प्रभावित हो रहे हैं। जंगलों में इन दिनों महुआ खूब फल रहा है जिसे बीनने के लिए आदिवासी समाज के लोग जंगलों में जाते हैं।

 



Related






ताज़ा खबरें