नरसिंहपुर: हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर 8 एकड़ गन्ने की फसल खाक, लाखों का नुकसान


पीड़ित किसान सुरेंद्र पटेल ने बताया कि उसकी आठ एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलने से लगभग पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है जिसकी शिकायत पर मुंगवानी थाना पुलिस सहित राजस्व विभाग से पटवारी मौके पर पहुंचे।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :
fire in sugarcane crop

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विकासखंड अंतर्गत मुंगवानी थाना क्षेत्र के बरहटा गांव में हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर आठ एकड़ खेत में लगी गन्ने की फसल खाक हो गई।

इस घटना में बटाई पर जमीन लेकर खेती करने वाले बरहटा निवासी किसान सुरेंद्र पटेल को लाखों का नुकसान हुआ है।

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विकासखंड अंतर्गत मुंगवानी थाना क्षेत्र के बरहटा गांव निवासी किसान सुरेंद्र पटेल ने सिकमी में भूमि के मालिक से खेत लिया था और लगभग आठ एकड़ में गन्ने की फसल लगाई थी।

खेत में लगे गन्ने पूरी तरह पक चुके थे और लहलहा रहे थे। गन्नों की ऊंचाई अधिक थी और खेत के ऊपर से 33 केवी हाइटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिजली लाइन भी नीचे झूल रही थी और गन्ना से टकराने पर इससे निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई जो देखते ही देखते कई एकड़ में फैल गई।

पीड़ित किसान सुरेंद्र सिंह पटेल के मुताबिक, उन्हें गांववालों ने गन्ने के फसल में आग लगने की खबर दी थी। उस समय वे दूसरे खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने मौके पर आकर डायल 100 के माध्यम से पुलिस को खबर दी।

खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दमकल कर्मियों को फोन किया, लेकिन जबतक वे लोग पहुंचते आठ एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

चश्मदीदों के मुताबिक, गन्ने की फसल के ऊपर से 33 केवी बिजली की हाइटेंशन लाइन निकली है और गन्ना की ऊंचाई अधिक होने से तार गन्ना से टकरा गए जिसके कारण तारों से तेज आवाज के साथ चिंगारी फसल में गिरी।

आग लगी देखकर आनन-फानन में गांववाले मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वे असफल रहे।

पीड़ित किसान सुरेंद्र पटेल ने बताया कि उसकी आठ एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलने से लगभग पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है जिसकी शिकायत पर मुंगवानी थाना पुलिस सहित राजस्व विभाग से पटवारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है।



Related