गाडरवारा-बुधनी-इंदौर रेललाइन के लिए सरकार ने बजट में दिए 1000 रुपये


2021-22 के बजट में मोदी सरकार ने गाडरवारा-बुधनी-इंदौर के बीच रेललाइन के लिए 1000 रुपये दिए हैं। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा है। एक हजार रुपये।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
indian-rail-narsinghpur

नरसिंहपुर। हाल ही में केंद्र सरकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट सदन में पेश किया गया है। इस बजट में मोदी सरकार ने गाडरवारा-बुधनी-इंदौर के बीच रेललाइन के लिए 1000 रुपये दिए हैं। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा है। एक हजार रुपये। इसलिए यह बात सुर्खियों में है।

पश्चिम मध्य रेलवे की जबलपुर-इंदौर नई रेललाइन परियोजना में नया रास्ता गाडरवारा से इंदौर के बीच प्रस्तावित है। यह रेललाइन गाडरवारा-उदयपुरा-शाहगंज-बुधनी होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी। यह परियोजना पिछड़े क्षेत्रों के विकास और इंदौर से जबलपुर तथा दक्षिण भारत की यात्रा को और अधिक आसान बनाने के साथ ही समय व पैसे की बचत करने के लिए तैयार की गई है।

इस ट्रैक के बनने से इटारसी और भोपाल जाने की जरूरत नहीं होगी। जबलपुर से रवाना होकर ट्रैक गाडरवारा से बुधनी होते हुए इंदौर पहुंचेगा, लेकिन लोगों को इस बात ने अचंभे में डाल दिया है कि इस नए ट्रैक के लिए सरकार ने बजट में मात्र 1000 रुपये का प्रावधान किया है।

माना जा रहा है कि कहीं कुछ मुद्रण त्रुटि हो, लेकिन फिलहाल मामला सुर्खियों में है। बता दें कि वर्ष 2016-17 में गाडरवारा-बुधनी-इंदौर के रास्ते जबलपुर से इंदौर रेल मार्ग बनाने की घोषणा हुई थी।

पहले एक निजी कंपनी के साथ प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप अर्थात पीपीपी मोड पर तैयार कराने का प्रस्ताव था, लेकिन कंपनी ने जब इस परियोजना से हाथ खींच लिए तो राज्य सरकार ने आर्थिक भागीदारी का प्रस्ताव देकर रेललाइन का कार्य शुरू करने का प्रयास किया।

लेकिन, पिछले वर्षों में बजट में राशि प्राप्त नहीं होने से योजना ठप पड़ी थी। अब इस बजट में प्रावधान के बाद रेल मार्ग पर योजना एक बार फिर शुरू होने की संभावना बन रही है।



Related