‘नर्मदा तट के हजारों एकड़ पर दबंगों का कब्जा, संतों को भी खनन माफिया से खतरा’


नर्मदा परिक्रमा के साथ चेतना प्रवाह यात्रा पर निकले जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह पटेल ‘गुड्डू’ ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि नर्मदा तट के हजारों एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा है। इतना ही नही, तटों पर रहने वाले साधु-संतों को भी इन खनन माफिया से खतरा है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
devendra-patel-guddu

– नर्मदा परिक्रमा पर निकले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने यात्रा के बाद बतलाई आंखों देखी।
नरसिंहपुर। नर्मदा परिक्रमा के साथ चेतना प्रवाह यात्रा पर निकले जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह पटेल ‘गुड्डू’ ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में यात्रा के बाद अपने अनुभव बताते हुए कहा कि नर्मदा तट के हजारों एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा है।

इतना ही नही, तटों पर रहने वाले साधु-संतों को भी इन खनन माफिया से खतरा है। नर्मदा की सहायक नदियों ने दम तोड़ दिया है। अगर बरगी बांध से पानी नहीं छोड़ा जाए तो नर्मदा की धार देखने को नहीं मिलेगी।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल ने कहा कि पिछले 15 सालों में नर्मदा तटों पर बेहताशा खनन हुआ है जिससे नर्मदा का अस्तित्व और अधिक बदहाल है। हर दिन 500 ओवरलोड हाईवा डंपर पड़ोसी जिलों में बेरोकटोक रेत लेकर जा रहे हैं।

रेत माफिया की ताकत से संत-महात्मा भी डरे हुए रहते हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में भाजपा सरकार, प्रशासनिक अमला, खनिज विभाग और आरटीओ की भूमिका ठीक नहीं है। अवैध खनन पर प्रभावी रूप से रोक नहीं लग पा रही है।

24 जनवरी को जल सत्याग्रह –

नर्मदा के संरक्षण और अवैध खनन के खिलाफ 24 जनवरी को नरसिंहपुर सहित प्रदेश के आठ जिलों में जल सत्याग्रह की जानकारी देते हुए देवेन्द्र पटेल गुडडू ने कहा कि वह यह सत्याग्रह करके खनन रोकने की मांग करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटेल के साथ परेश शर्मा, अभिनव ढिमोले, सौरभ शर्मा, राजीव राणा, आनंद चौरसिया, पार्षद भोला ठाकुर, अभिषेक शर्मा व प्रभात तिवारी आदि मौजूद रहे।