महात्मा गांधी को राष्ट्रद्रोही बताने वाले कथावाचक केस दर्ज होते ही अब मांग रहे माफ़ी


पहले गांधी को देशद्रोही बताया, अब कह रहे भवावेश में हो गया बापू का अपमान।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :
tarun murari bapu apologizes

नरसिंहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर महाराष्ट्र के संत कालीचरण महाराज द्वारा रायपुर में की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक कथावाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी पर कुछ ऐसी ही अभद्र टिप्पणी की और उन्हें देशद्रोही तक बता दिया।

हालांकि नरसिंहपुर पुलिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और स्टेशनगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में तरुण मुरारी बापू पर मामला दर्ज कर लिया।

मामले में एफआईआर दर्ज होते ही कथावाचक तरुण मुरारी बापू को अपनी भूल का आभास हुआ और उन्होंने माफी मांगते हुए एक और नया वीडियो जारी कर दिया।

इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि और पत्रकार के सवाल पर उकसावे में उन्होंने ऐसी बात कही जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी। इस वीडियो में तरुण मुरारी उन्हें आदर से बापू कहते हुए भी नजर आए।

सुनिए वीडियो…

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद तरुण मुरारी बारू ने माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने भावावेश में वह सब बोल दिया था जो नहीं बोलना था। कथावाचक द्वारा माफी मांगे जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।

हालांकि उनके द्वारा माफी मांगे जाने की जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंची है। पुलिस यह भी कह रही है कि माफी मांगने से कुछ नहीं होता मामला तो दर्ज ही रहेगा।

आरोपी की माफी के सम्बंध में जानकारी नहीं है। उनके खिलाफ मामला दर्ज रहेगा।

– जितेंद्र गढ़वाल, स्टेशनगंज थाना प्रभारी

 

 

 



Related