दो सांसदों ने लिफ्ट का उद्घाटन किया और तीन दिन चलने के बाद फिर बंद हो गई लिफ्ट की सुविधा


यात्रियों को हो रही है परेशानी


DeshGaon
नरसिंहपुर Updated On :

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के रेलवे स्टेशन पर सूबे के दो सांसदों ने जिस लिफ्ट का उद्घाटन किया था वह उद्घाटन के 3 दिन बाद भी बंद पड़ी है और अब उस पर यह पर्चा चस्पा कर दिया गया है जिस पर लिखा है कि यह लिफ्ट बंद है। उद्घाटन पिछले महीने फरवरी के आखिरी हफ्ते में किया गया था। हालांकि उसी समय ही प्लेटफार्म क्रमांक 2 की लिफ्ट का गेट खराब था फिर भी बिना सुधार के उसका उद्घाटन माननीयों से करा दिया गया।

जिले में विकास कार्यों की बानगी यह है कि नेता कोई नए काम करते नहीं और कभी कभार प्रशासनिक तौर पर कोई काम होता है तो उसकी सुविधा भी जनता को नहीं मिल पाती है। फरवरी के दूसरे हफ्ते में नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो दो सांसदों ने समारोह पूर्वक प्लेटफार्म में लगी लिफ्ट का उद्घाटन किया था। यहां हुए एक कार्यक्रम में नर्मदापुरम के सांसद राव उदय सिंह और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी पहुंचे थे। इसके अलावा स्थानीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष भी यहां मौजूद रहे।

नरसिंहपुर में लिफ्ट का उद्घाटन कार्यक्रम

रेल मंडल प्रबंधक सहित मंडल के वाणिज्य प्रबंधक और कई अधिकारी यहां मौजूद रहे पर उद्घाटन के समय ही प्लेटफार्म क्रमांक 2 के लिफ्ट का गेट यात्रियों के लिए परेशानी का कारण था। उद्घाटन के ठीक 3 दिन बाद से बंद पड़ी लिफ्ट एक माह बाद भी नहीं सुधर सकी और 25 मार्च को प्लेटफार्म क्रमांक 2 की लिफ्ट के गेट पर लिफ्ट पर पर्चा चप्पा कर दिया गया कि लिफ्ट बंद है। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है लेकिन न तो इस पर कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहा है और न ही वे इसके लिए फिक्रमंद हैं।

 प्लेटफार्म नंबर 2 की लिफ्ट का सेंसर खराब हो गया है। वजह यह है कि रौंसरा से आने जाने वाले बच्चे 50 बार उस बटन को दबाते हैं। इस वजह से लिफ्ट बिगड़ गई है। प्लेटफार्म नंबर दो पर इतनी देखरेख नहीं हो पाती। नरसिंहपुर में सेंसर मिलता नहीं है। जबलपुर को लिखा गया है। जल्दी ही ठीक करवाएंगे।
 

         पीके स्वामी, स्टेशन अधीक्षक नरसिंहपुर