विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को हवाई सैर करवा रहे नेता


राजगढ़ में तीन दिनों तक नागरिक कर पाएंगे हवाई यात्रा


abdul wasim ansari abdul wasim ansari
राजगढ़ Published On :

राजगढ़।  प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसका माहौल अब बनना शुरु हो गया है। खुद मुख्यमंत्री इसमें सबसे आगे नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनावों से पहले वे लगातार नई-नई घोषणाएं करके लोगों को लुभा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने हवाई जहाज़ से तीर्थ यात्रा कराकर बुजुर्गों से श्रवण कुमार की संज्ञा भी हासिल कर ली। वहीं एक दूसरे नेता कांग्रेस से हैं जो अपने इलाके के लोगों को तीर्थ यात्रा तो नहीं लेकिन उनके सपनों की उड़ान जरुर दे रहे हैं। ये नेताजी अपने इलाके में लोगों को मुफ्त में हवाई यात्रा करवा रहे हैं। हालांकि ये भी इसे समाजसेवा ही बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इनका चुनाव में विधानसभा के मतदाताओं को वोट देने के लिए लुभाने से  कोई लेना देना नहीं है।

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रदेश सहित राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों की संभावित सूची जारी कर चुकी है,लेकिन वर्ष 2023 में अपनी उम्मीदवारी पेश करने वाले नेताओं की फेहरिस्त भी कम नही है, ऐसे में उम्मीदवारों में अपने-अपने स्तर से अपनी दावेदारी मजबूत करने की होड़ सी लगी है।

ऐसा ही एक प्रयास राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता रघु परमार की और से देखने को मिला है, जिनके द्वारा उनके ग्रह नगर लसूड़लिया जागीर गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों के लिए सोमवार को हैलिकॉप्टर बुलवाकर ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर की सैर करवाई गई और दो दिनों तक वे ग्रामीणो को सैर करवाएंगे।

 

कांग्रेस नेता का कहना है कि,मेरे गांव में पिछड़े से भी अति-पिछड़ा वर्ग निवास करते हैं, जिन्होंने अपने जीवन मे हेलीकाप्टर में बैठना तो दूर उसे देखा भी नहीं था, मेरी शुरू से इच्छा थी कि अपने गांव के लोगो के लिए कुछ करुं , इसलिए ग्रामीणों के लिए हेलिकॉप्टर बुलवाकर उन्हें उसकी सैर करवा रहा हूं।

बताया गया कि सोमवार को उक्त हेलीकाप्टर में गांव के ग्रामीणों को बैठाकर कुल 15 राउंड लगाए और 6 बजे के लगभग मौसम खराब होने के चलते हवाई यात्रा को रोक दी गई ,जिसे मंगलवार को फिर से शुरु किया जाएगा।

हालांकि कांग्रेस नेता मीडिया के द्वारा विधानसभा चुनावों को लेकर ये सब करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे चुनावी स्टंट से अलग बताते हुए सामाजिक कार्य बताया।



Related