सागरः कंटेनर को ओवरेटेक करते समय फिसली बाइक, कुचलकर तीन की मौत


बाइक कंटेनर की नीचे इस तरह फंस गई कि वह लंबी दूरी तक घिसटती रही। वहीं बाइक सवार दो युवकों व एक महिला कंटेनर के नीचे दबकर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


DeshGaon
सागर Published On :
sagar-road-accident

सागर। जिले में नेशनल हाइवे 26 पर शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग एक कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक उसके ही नीचे आ गई और इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतक केसली ब्लॉक के खमरिया गांव के बताए जा रहे हैं, जिनकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद गौरझामर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच-पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दोपहर सागर से देवरी की ओर कंटेनर जा रहा था। पीछे से बाइक सवार भी आ रहा था। रानगिर की पहाड़ी के आगे गुरु चौपड़ा के पास बाइक सवार ने कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश की और वह कंटेनर के नीचे आ गया।

बाइक कंटेनर की नीचे इस तरह फंस गई कि वह लंबी दूरी तक घिसटती रही। वहीं बाइक सवार दो युवकों व एक महिला कंटेनर के नीचे दबकर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुरु चौपड़ा का क्षेत्र दुर्घटना वाला एरिया माना जाता है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यहां आगे से दो गांवों को जाने का रास्ता है, जहां अकसर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

वहीं मौके पर तैनात गौरझामर थाने के आरक्षक प्रवेश कुमार का कहना है कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है।



Related