हटा सिविल अस्पताल में साहू समाज ने किया जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात वर्ष पूर्ण होने को लेकर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के आव्हान पर और साहू समाज हटा के नेतृत्व में सिविल अस्पताल हटा में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


विनोद पटेरिया विनोद पटेरिया
दमोह Published On :
hata-blood-donation

हटा (दमोह)। हटा के साहू समाज के युवाओं ने रक्तदान करने के उपरांत कहा कि रक्तदान महादान है और हम मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्तपर हैं। हर समय आवश्यकता पड़ने पर हमारी टीम रक्तदान करने के लिए तैयार है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफल सात वर्ष पूर्ण होने को लेकर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू के निर्देशन में एवं जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू के आव्हान पर और साहू समाज हटा के नेतृत्व में सिविल अस्पताल हटा में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर में समाज के सजग एवं जागरूक युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिसमें राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने 16 यूनिट रक्तदान किया।

इस दौरान बीएमओ डॉ. आरपी कोरी, डॉ. उमाशंकर पटेल, डॉ. सौरभ जैन ने समाज के युवाओं का आभार प्रकट किया एवं कहा कि सामाजिक स्तर पर सराहनीय पहल है। इससे पीड़ित मानवता की सेवा का सकारात्मक संदेश जाएगा और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो सकेगा।

शिविर को सम्पन्न करने में लैब टेक्नीशियन हरिशंकर साहू, मनीष श्रीवास्तव, अंजली विश्वकर्मा, सत्यम, रविन्द्र बंसल, देवांश आदि की भूमिका अहम रही। इस दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिक पन्ना लाल साहू, मुकेश साहू ककराई, कमलेश नायक, युवा अध्यक्ष राहुल साहू, मुकेश साहू शिक्षक, गजेंद्र साहू, गुड्डा भटिया, राकेश भटिया, दशरथ साहू, कार्तिक साहू, धर्मेंद्र साहू, पवन साहू, अनिल साहू सहित समाज के युवाओं की मौजूदगी रही।

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिला दमोह अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने बताया कि

समाज के गौरव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफल सात वर्ष होने के अवसर पर सकल साहू समाज हटा के नेतृत्व में युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया है एवं संकल्प लिया है कि जरूरतमंदों को समय पर रक्तदान करेंगे। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दमोह सकल साहू समाज का आभार व्यक्त करता है और आशा करता है कि सामाजिक जन इसी तरह संगठित रहकर समाज समाज सेवा के कार्य मे सदैव अग्रसर रहेंगे।

वहीं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश नायक ने हटा के सभी युवाओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि युवाओं ने जज्बे के साथ रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और महादान के पुण्य को अर्जित किया है।



Related






ताज़ा खबरें