शहडोल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, रंगरेलियां मनाते पकड़े गए भाजयुमो नेता किए गए निष्कासित


पुलिस ने तीन स्पा सेंटर्स में दी दबिश व भाजयुमो के दो नेताओं को किया गिरफ्तार, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें वायरल, नॉर्थ-ईस्ट से लड़कियों को बहला फुसलाकर लाया गया था शहडोल।


DeshGaon
शहडोल Published On :
shahdol sex racket busted

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्पा सेंटरों में छापेमार कार्रवाई की, जहां जांच-पड़ताल में वहां पर देह व्यापार का खुलासा हुआ। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर भाजयुमो के दो नेता भी रंगरलियां मनाते पकड़े गए जिनकी अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इन स्पा सेंटर्स पर नॉर्थ-ईस्ट राज्यों से मासूम लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया गया था और उनको सेक्स रैकेट में फंसा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, बीते 15 मई को मुखबिर की खबर के आधार पर पुलिस ने शहडोल के तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी, जहां सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ।

बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर्स के अंदर छोटे-छोटे केबिन बने हुए थे। यहां एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर नॉर्थ-ईस्ट की मासूम बच्चियों से देह व्यापार कराया जाता था। मौके से कंडोम सहित कई तरह के अपत्तिजनक सामान भी बारामद हुए हैं।

bjym leaders sex scandal

पुलिस की इस छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए, जिनमें भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश गौतम और भाजपा युवा मोर्चा अनूपपुर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी भी शामिल हैं, जो मौके पर युवतियों के साथ रंगरलियां मना रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की छापेमारी में दबोचे जाने के बाद भाजयुमो पदाधिकारी सत्ता का धौंस दिखाने लगे और उन्होंने भाजपा के बड़े नेताओं को कॉल भी लगाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने भी सख्ती दिखाई और उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने सेक्स रैकेट में पकड़ाए सभी युवक-युवतियों को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तभी से दोनों भाजयुमो नेता जेल में ही बंद हैं।

सेक्स रैकेट के मामले में शहडोल पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 भादवि 3,4,5,6 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटर्स में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं का भी आना-जाना लगा रहता है और पुलिस की जांच में उनका नाम भी सामने आ सकता है। बहरहाल, इस कार्रवाई के बाद इलाके के नेताओं में हड़कंप मच गया है।

bjym expel letter

कांग्रेस अनूपपुर समेत आसपास के जिलों में लोगों को भाजपा नेताओं के चाल-चरित्र और चेहरे से अवगत करा रही है। हैरानी की बात ये है कि सेक्स रैकेट में नाम सामने आने के बाद भी भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।

मामला जब काफी तूल पकड़ने लगा और प्रदेशभर में पार्टी की किरकिरी होने लगी तब शनिवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। वहीं, निष्कासन के अगले ही दिन यानी रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहडोल पहुंचे।



Related