अमिताभ बच्चन की अपील का असर, पुलिस विभाग ने पति-पत्नी को एक ही जगह पदस्थ किया


अब प्रीति के तबादले का आदेश 18 जनवरी को जारी कर दिया गया है। उनका तबादला मंदसौर में नारकोटिक्स रिंग में किया गया है। उन्हें तीन वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। जाहिर है कौन बनेगा करोड़पति ने विवेक परमार के लिए दोहरी खुशी दी है।


DeshGaon
उज्जैन Updated On :

मंदसौर। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक आरक्षक के लिए की गई सिफारिश रंग लाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंदसौर जिले के यातायात विभाग में आरक्षक विवेक परमार की पत्नी प्रीति सिकरवार का तबादला मंदसौर करने की सिफारिश की थी। प्रीति का तबादला अब मंदसौर में कर दिया गया है।  दरअसल विवेक परमार कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में हॉट सीट तक पहुंच गए थे और यहां शानदार खेलते हुए उन्होंने 25 लाख रुपये जीते थे।

इस शो के दौरान अपने बारे में बताते हुए विवेक ने होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया कि उनका जीवन कितना कठिन है। विवेक ने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति और वे एक ही विभाग में है लेकिन प्रीति सिकरवार ग्वालियर में पदस्थ हैं और वे मंदसौर में। इस दौरान वे  भावुक हो गए थे।

विवेक की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने प्रदेश सरकार से एक सिफारिश कर दी और कहा पति पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में ही करवा दीजिए ना! आपका क्या जाता है।

इसके बाद मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील करते हुए ट्वीट किया कि

मेरी विधानसभा क्षेत्र के मंदसौर मुख्यालय पर पुलिस विभाग (यातायात) में पदस्थ विवेक परमार को केबीसी में आज अमिताभ बच्चन के साथ बैठने का गौरव प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी से आग्रह है कि विवेक की समस्या का समाधान करने का आदेश प्रदान करें।

अब प्रीति के तबादले का आदेश 18 जनवरी को जारी कर दिया गया है। उनका तबादला मंदसौर में नारकोटिक्स रिंग में किया गया है। उन्हें तीन वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।

जाहिर है कौन बनेगा करोड़पति ने विवेक परमार के लिए दोहरी खुशी दी है। इस शो से 25 लाख रुपये भी हांसिल हुए और उनके जीवन की एक अहम परेशानी भी कम से कम तीन साल के लिए खत्म हो गई।

 



Related






ताज़ा खबरें