रतलामः सेल्फी लेते समय कुएं में गिरी युवती, बचाने उतरा युवक भी अंदर फंसा


युवती को बचाने के लिए साथी युवक भी कुएं में उतर गया, लेकिन बिना किसी साधन के वह भी उसे बाहर नहीं निकाल पाया और खुद भी अंदर फंस गया। चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रस्सी व अन्य साधनों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


DeshGaon
उज्जैन Published On :
ratlam-selfie-girl-fell-into-well
Photo Courtsey_NaiDunia


– युवती और युवक को ग्रामीणों व पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला।

रतलाम/जावरा। पिपलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुजापुर में एक युवती सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ जाने की वजह से करीब पचास फीट गहरे कुएं में गिर गई। गनीमत यह रही कि कुएं में पानी था, तो युवती को ज्यादा चोट नहीं आई।

युवती को बचाने के लिए साथी युवक भी कुएं में उतर गया, लेकिन बिना किसी साधन के वह भी उसे बाहर नहीं निकाल पाया और खुद भी अंदर फंस गया। चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रस्सी व अन्य साधनों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पुलिस के मुताबिक, अफसाना (25 वर्ष) पुत्री अफसर मोंटी उर्फ जफर (23 वर्ष) पुत्र चेनू निवासी हुसैन टेकरी, जावरा शुक्रवार दोपहर सुजापुर स्थित बाबा की दरगाह पर दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद दरगाह के सामने रोड के दूसरी तरफ बने कुएं के पास जाकर अफसाना मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगी, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह कुएं में जा गिरी।

उसे कुएं में गिरता देख मोंटी तुरंत कुएं के पास पहुंचा और कुएं के अंदर लटक रही रस्सी पकड़कर नीचे उतर गया। नीचे जाकर उसने अफसाना को रस्सी पकड़ा दी, लेकिन वह उसे बाहर नहीं निकाला पाया।

शोर मचाने पर ग्रामीण व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सुखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी (एसआई) रघुवीर सिंह जोशी व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस वालों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुएं में दूसरी रस्सी डाली और ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला।

चौकी प्रभारी जोशी ने बताया कि युवक व युवती सुरक्षित हैं। उन्हें चोट भी नहीं आई है और दोनों को घर भेज दिया गया है।



Related