रतलामः मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत व 18 घायल


इस सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया गया है।


DeshGaon
उज्जैन Published On :
ratlam-accident

रतलाम। रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर सुखेड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।

इस सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में राधा (35 वर्ष) और सुगाबाई (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 19 घायलों को जावरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में इलाज के दौरान ही सुनीता (20 वर्ष) ने भी दम तोड़ दिया। अंगूरबाला मीणा (18 वर्ष), श्यामाबाई (30 वर्ष), दीपिका (13 वर्ष), गंगाबाई (32 वर्ष) और संगीताबाई समरत (20 वर्ष) की हालत गंभीर है, जिन्हें डॉक्टरों ने रतलाम जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के मीरावता गांव के रहने वाले कुछ लोग सुबह करीब 10 बजे मजदूरी करने मध्यप्रदेश के माउखेड़ी जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 19 महिलाएं और दो पुरुष सवार थे।

सुखेड़ा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। दुर्घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीण मदद के लिए वहां पहुंचे।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।



Related