कृषि कानूनों पर दिये गए बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सफाई


केंद्रीय मंत्री तोमर के मुताबिक कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है और कांग्रेस अपनी असफलता को छिपाने के लिए भ्रम फैला रही है।


DeshGaon
घर की बात Published On :
The Union Minister for Agriculture and Farmers Welfare, Shri Narendra Singh Tomar holding a press conference on Cabinet Decisions, in New Delhi on August 18, 2021.


भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ किया है कि सरकार निरस्त किये जा चुके कृषि कानूनों को वापस लेकर नहीं आएगी हालांकि एक दिन पहले ही उनका बयान काफी सनसनी पैदा कर चुका था। दरअसल, पिछले दिनों नागपुर में हुए एक कार्यक्रम में कहा था कि कृषि कानूनों को निरस्त करके सरकार कृषि सुधार के मामले में एक कदम पीछे हटी है और फिर आगे बढ़ेगी। इस बयान के बाद से ही केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे थे।

केंद्रीय मंत्री तोमर के मुताबिक कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है और कांग्रेस अपनी असफलता को छिपाने के लिए भ्रम फैला रही है। रविवार को मीडिया में आए उनके बयानों के मुताबिक मंत्री ने कहा है कि

“कृषि कानून पुनः लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है। किसानों का मान रखने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने का निर्णय किया था। कांग्रेस अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने के लिए भ्रम फैलाने का नकारात्मक कार्य करती है। इससे किसानों को सावधान रहना चाहिए।”

केंद्रीय मंत्री का यह स्पष्टीकरण कांग्रेस के उस आरोप के बाद आया है कि जिसमें उसने कहा था कि केंद्र पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद संशोधन के साथ तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की योजना बना रहा है। उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आवश्यक विधेयक पारित होने के बाद तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया गया था।



Related






ताज़ा खबरें