इंदौर में जुट रहे भाजपा के नेता, निकाय चुनावों को लेकर कुछ अहम फैसले संभव


भाजपा से जुड़े लोगों के मुताबिक किसान आंदोलन का असर भले ही कम नज़र आ रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसे लेकर सरकार की छवि ज़रूर बिगड़ी है ऐसे में यह एक महत्वपूर्ण विषय होना चाहिए।  


DeshGaon
राजनीति Updated On :

इंदौर। मध्यप्रदेश में एक बार चुनावों का मौसम आने वाला है और इसकी राजनीतिक तैयारी भी नजर आने लगी है। शनिवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा देवास, उज्जैन और इंदौर के दौरे पर हैं। यहां वे कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता 30 और 31 जनवरी को इंदौर में जुटेंगे। यहां निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी भी दो दिन तक इंदौर में ही रहेंगे। ज़ाहिर है इस बैठक में निगमों में महापौर पद के प्रत्याशियों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा आने आसपास के दूसरे निकायों पर भी चर्चा संभव है।

प्रदेशाध्यक्ष शर्मा शनिवार सुबह देवास पहुंचे और उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां हाटपिपल्या के विधायक मनोज चौधरी और पूर्व विधायक और राज्य मंत्री दीपक जोशी भी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं की इस बैठक में किसान आंदोलन पर भी चर्चा की बात की जा रही है लेकिन प्रदेश में किसान आंदोलन कोई ज्यादा जोर नहीं पकड़ पाया है ऐसे में इस विषय पर कितनी चर्चा होगी यह कहना मुश्किल है। भाजपा से जुड़े लोगों के मुताबिक किसान आंदोलन का असर भले ही कम नज़र आ रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसे लेकर सरकार की छवि ज़रूर बिगड़ी है ऐसे में यह एक महत्वपूर्ण विषय होना चाहिए।



Related