शराब बंदी की मांग पर कायम उमा भारती ने अहाते के सामने बांधी गाय, अब लगाएंगी गऊ अदालत


उमा भारती ने अपनी शराब बंदी की मांग के साथ अब ग्रामीणों और समाज के दूसरे वर्गों को जोड़ने की तैयारी शुरु की है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। इस साल विधानसभा चुनाव हैं और सरकार के सामने तमाम चुनौतियां भी इसी साल दिखाई दे रहीं हैं। बेरोजगारों और कर्मचारियों की मांगों के अलावा एक विरक्ष के रुप में बड़ी चुनौती कांग्रेस से है। इस बीच एक और चुनौती मुख्यमंत्री शिवराज के सामने दिखाई दे रही है और वह है पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की सीनियर नेता उमा भारती को मनाना जो शराब बंदी की अपनी मांग पर अड़ी हुई हैं और हर नए दिन उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अब उमा भारती ने एक नया अभियान शुरु किया है।

पूर्व सीएम उमा भारती ने अपनी शराबबंदी की मांग को लेकर मधुशाला में गौशाला अभियान शुरु किया है। उन्होंने यह अभियान धार्मिक नगरी ओरछा में शुरु किया है और गुरुवार सुबह वे एक शराब दुकान के सामने पहुंची और वहां गाय बांध दी और उसे चारा खिलाना शुरु कर दिया।

 

 

इससे पहले उमा भारती ने कुछ ट्वीट किए और स्पष्ट कर दिया कि वे शराबबंदी की अपनी मांग पर कायम हैं। इस दौरान रात में ही उन्होंने शराब की दुकान के बगल में खुले अहाते में अलाव जलाया  स्थानीय लोगों के साथ बैठकर चर्चा की और कहा कि ​रामराजा सरकार की नगरी में शराब की दुकान का औचित्य नहीं है। लोगों की लत का उपयोग कर रुपए बनाना सरकार का धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि राम का नाम लेने वाले मूल दोषी हैं। मैंने इस सरकार के लिए वोट मांगे हैं, इसलिए मुझे फांसी पर लटकाओ।

उमा भारती इस समय आरपार की लड़ाई के लिए तैयार दिखाई दे रहीं हैं। वे भले ही भाजपा के लिए वोट मांग रहीं हों लेकिन उनके निशाने पर शिवराज सरकार ही है। वे रहरहकर सीएम शिवराज शासन को चुनौती दे रहीं हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ  जब उमा भारती ने इशारों में शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने सोचा नहीं था कि हमारी सरकार में शराब की समस्या आ जाएगी। हम दिल्ली और छत्तीसगढ़ में इसका विरोध कर रहे थे। उससे बुरी हालत हमने यहां कर दी है, कोई मान मर्यादा नहीं रखी। लोगों को गंगाजल बांटना चाहिए। गाय का दूध और छाछ पिलाना चाहिए। आप यहां शराब पिला रहे हो, तो फिर किस बात की राम की भक्ति है।

मीडिया ने उनसे सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी राम भक्ति से दूर हो रही है, तो जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो आप वीडी शर्मा से पूछना, इस सवाल का हम जवाब नहीं देंगे। बता दें कि बुधवार देर रात ही उमा भारती ने शराब दुकान के बाहर सात गायों को बांधने के लिए खूंटा लगा दिया था।

उमा भारती ने गुरुवार सुबह ट्वीट में लिखा कि, “हमारी पहली गऊ अदालत मऊरानीपुर के पास स्थित केदारेश्वर महादेव के पास 10 से 15 फरवरी के बीच में लगेगी। जिसमें कि हमारा किसानों एवं समस्त समाज से निवेदन होगा कि “शराब छोड़ो दूध पियो” गऊ का पालन करो, गौशालाओं से गाय को नहीं बचाया जा सकता क्योंकि करोड़ों की संख्या में गाय बेसहारा हो गई हैं, सरकार की जगह समाज को इनका संरक्षण प्रारंभ करना होगा, गौवंश पूरी तरह से हमारी सामाजिक अर्थव्यवस्था की जिम्मेवारी है।”



Related