ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में वापसी के सवाल पर जयराम रमेश की तल्ख़ टिप्पणी, कहा वे 24 कैरेट गद्दार हैं…


जयराम रमेश ने हालही में सिंधिया को लेकर एक और बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंधिया ने बंगले के लिए सरकार गिराई थी।


DeshGaon
राजनीति Updated On :

इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वैसे तो गैर राजनीतिक कही जाती है लेकिन इसमें रह-रहकर राजनीतिक बयान आते रहते हैं। ऐसा ही एक बयान एक बार फिर आया है। इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने एमपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया 24 कैरेट के गद्दार हैं और उनकी वापसी का कोई सवाल ही नहीं उठता। रमेश शुक्रवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। रमेश के इस बयान के बाद सिंधिया समर्थक नाराज़गी जता रहे हैं।

इस दौरान जयराम रमेश से पूछा गया था कि अगर बागी हो चुके नेता पार्टी में वापस आना चाहें तो उनके लिए कितनी गुंजाइश है इस पर रमेश ने कहा कि कपिल सिब्बल जैसे नेता, जो पार्टी से अलग होने के बाद शांत है और कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे, वो दोबारा से पार्टी में वापस भी आ सकते हैं। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और हिमंत बिस्वा सरमा जैसे नेता जो लगातार कांग्रेस के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उनको पार्टी कभी भी वापस आने का मौका नहीं देगी।

रमेश ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर चले गए हैं, उनका स्वागत नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पार्टी छोड़ दी और बाहर जाकर  गालियां  दीं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने गरिमापूर्ण तरीके से पार्टी को छोड़ा और एक चुप्पी भी साधे रखी। ये लोग कभी भी वापसी कर सकते हैं।

जयराम रमेश से पूछा गया कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी अध्यक्ष, मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री या फिर राज्य सभा की सीट ऑफर की गई होती तो भी क्या वो कांग्रेस पार्टी को छोड़ देते? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिंधिया एक गद्दार, सच्चे गद्दार, असली गद्दार और 24 कैरेट का गद्दार है। बता दें कि इसके पहले उज्जैन में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि सिंधिया ने मंत्री पद और बंगले की लालच में भाजपा ज्वाइन किया है।



Related