कमलनाथ ने महाकाल लोक मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराए जाने की मांग की


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही अपना पक्ष स्पष्ट कर चुकी है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए ताकि वस्तुस्थिति सामने आ सके।


DeshGaon
राजनीति Published On :
kamalnath demand hc judge investigate

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग की है कि महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्तियां गिरने के मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए।

कमलनाथ ने कहा कि भगवान महाकाल हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं। महाकाल लोक में सप्तऋषि की मूर्तियां जिस तरह गिरीं और अब अन्य देव मूर्तियों को नुकसान पहुंचने की बात सामने आ रही है, उससे साफ घोटाला नजर आ रहा है इसलिए इसकी जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में शिवराज सरकार का रवैया लीपापोती करने वाला नजर आ रहा है और उनके मंत्री बिना जांच के ही क्लीनचिट दे रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने की बजाय सरकार के मंत्री बिना जांच के ही स्वयं को क्लीनचिट दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही अपना पक्ष स्पष्ट कर चुकी है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए ताकि वस्तुस्थिति सामने आ सके।

कमलनाथ ने कहा कि अगर सरकार यह मांग स्वीकार नहीं करती तो जनता में स्पष्ट संदेश जाएगा कि शिवराज सरकार की मानसिकता हिंदुओं की आस्था पर चोट करने और घोटालेबाजों को संरक्षण देने की है।



Related