महाराष्ट्र संकटः डिप्टी स्पीकर ने अजय चौधरी को नियुक्त किया शिवसेना विधायक दल का नेता

DeshGaon
राजनीति Updated On :
Maharashtra Political Crisis

मुंबई। महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट के चौथे दिन सियासी लड़ाई आर-पार के मूड में आ गई है। संजय राउत ने पहले तो पार्टी के बागी विधायकों को मुंबई आकर बात करने की चुनौती दी।

इसके बाद उनकी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात व चर्चा हुई जिसके बाद उन्होंने कहा कि बातचीत का वक्त खत्म हो गया है। अब हम बागियों को बताएंगे कि शिवसेना क्या है?

अब हम हार नहीं मानेंगे। फ्लोर टेस्ट होने के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। मुंबई आकर लड़ाई करें, फिर परिणाम दिखेगा।

इस बीच, महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को हटाकर अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता चुने जाने का पार्टी का आग्रह मान लिया है।

इससे पहले संजय राउत के मुंबई आकर मिलने के ऑफर के बाद एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से निकलने ही वाले थे कि संजय राउत का दूसरा बयान सामने आ गया जिसके बाद शिंदे ने मुंबई आने की अपनी योजना को बीच में छोड़ दिया।

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा था कि शिंदे मुंबई आकर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल से मुलाकात कर विधायकों के समर्थन वाला लेटर भी जिरवाल को सौंप सकते हैं।

इन सबके बीच, उद्धव सरकार ने बागी 40 विधायकों के निजी सचिव अधिकारी, कमांडो और कांस्टेबल के खिलाफ एक्शन लेने का आदेश दिया है।

शिवसेना ने अब तक 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की चिट्ठी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को भेजी है। शुक्रवार को 4 और विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश भेजी गई जबकि गुरुवार को 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की चिट्ठी पहले ही भेजी जा चुकी है। शिवसेना की लीगल टीम भी विधानसभा पहुंची है।

शिवसेना के विधायकों का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह खबर आई है कि मुंबई से दो और शिवसेना विधायक दिलीप लांडे और भास्कर जाधव गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं।



Related