महाराष्ट्र संकटः संजय राउत के बयान के बाद शिंदे के करीबी विधायक सावंत के घर तोड़फोड़


सूत्रों के मुताबिक गुवाहाटी में बागी विधायकों ने शिवसेना बालासाहब ठाकरे नाम से नए गुट बनाने की घोषणा की है। इस गुट में शिवसेना के 38 विधायक शामिल हैं। सभी के नामों की एक सूची भी जारी की गई है।


DeshGaon
राजनीति Published On :
shivsena goondism

मुंबई। महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट के पांचवे दिन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत के घर पर तोड़फोड़ की है। यह तोड़फोड़ शिवसेना सांसद संजय राउत की चेतावनी के कुछ घंटो के बाद की गई है।

वहीं गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा है कि विधायकों की सुरक्षा हटा ली गई है, अगर उनके परिवार को कुछ हुआ, तो उसके लिए उद्धव और आदित्य जिम्मेदार होंगे। इधर, सियासी हंगामे को देखते हुए उद्धव ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।

दूसरी तरफ, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री या गृह मंत्रालय ने राज्य के किसी भी विधायक की सुरक्षा हटाने का आदेश नहीं दिया। इस संदर्भ में ट्वीट करके लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत और गुमराह करनेवाले हैं।

इन सारे घटनाक्रमों के बीच मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे।

इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना आग है, आग से मत खेलो। हम चुप हैं, इसका मतलब नामर्द नहीं है। शिवसैनिक भड़के, तो सबकुछ जल जाएगा। जनता में आक्रोश है और गुवाहाटी में बैठे लोगों को यह नहीं दिख रहा है।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक गुवाहाटी में बागी विधायकों ने शिवसेना बालासाहब ठाकरे नाम से नए गुट बनाने की घोषणा की है। इस गुट में शिवसेना के 38 विधायक शामिल हैं। सभी के नामों की एक सूची भी जारी की गई है।

इससे पहले, शिंदे ने 23 जून को 34 शिवसेना विधायकों की सूची जारी की थी। महाराष्ट्र में सरकार गिराने के लिए शिंदे को सिर्फ 37 शिवसेना के विधायकों की जरूरत है।

गुवाहाटी में 2 बजे बैठक के बाद शिंदे समूह के प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा होने की संभावना है। दीपक केसकर, दादा भुसे, भरत गोगावले, बच्चू कडू को प्रवक्ता नियुक्त किया जा सकता है।

​​​​​भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी सहयोगी दलों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। फडणवीस से केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुलाकात की है।

एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 30 जून तक कानून-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। क्षेत्र में लाठी, हथियार, पोस्टर जलाना, पुतला जलाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान नारे लगाने या स्पीकर पर गाने बजाने की भी अनुमति नहीं होगी।



Related